mantrashakti banner

VIDISHA आबकारी विभाग ने अवैध मदिरा की जब्त

31 हजार से अधिक मूल्य की मदिरा व सामग्री जप्त

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @विदिशा रमाकांत उपाध्याय/

       कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने प्रथम टीएल बैठक में ही आबकारी विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए थे कि जिले में कही भी अवैध मदिरा का संग्रह, विक्रय, परिवहन नही होना चाहिए। यदि कहीं इस प्रकार की सूचनाएं प्रमाणित हुई तो संबंधित क्षेत्र के अधिकारी पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।

       जिला आबकारी अधिकारी शैलेष जैन ने बताया कि जिले में कही भी अवैध मदिरा, क्रय, विक्रय एवं परिवहन पर नजर रखने हेतु पूर्व में ही धरपकड कार्यवाही जारी थी अब नवाचार कर मुखबिरो सहित अन्य की मदद ली जा रही है।

       जिला आबकारी अधिकारी शैलेश जैन ने बताया कि आज जैसे ही प्रातःकालीन सूचना प्राप्ति हुई तत्काल विभागीय दल के साथ अलग-अलग स्थलों पर मेरे द्वारा छापामार कार्यवाही की गई है। दल का नेतृत्व सहायक आबकारी अधिकारी राहुल ढोंके सहित अन्य ने सिरोंज वृत्त के चिन्हित ग्रामो में प्रातः छह बजे दबिश देकर अवैध मदिरा के नौ प्रकरण पंजीबद्ध कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

       सहायक जिला आबकारी अधिकारी राहुल ढोंके ने बताया कि आरोपियों से 72 बल्क लीटर हाथ भट्टी मदिरा एवं 360 किलोग्राम अवैध मदिरा निर्माण के लिए तैयार महुआलहान जप्त कर आरोपियों के विरूद्व आबकारी अधिनियम की धाराओें के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कार्यवाही की जा रही है। आज सम्पन्न हुई कार्यवाही में जप्त मदिरा एवं महुआ लहान का अनुमानित बाजार मूल्य 31 हजार आठ सौ रूपए आंकलित किया गया है उपरोक्त कार्यवाही में विभाग के उपनिरीक्षक पुष्पेन्द्र सिंह ठाकुर,  सुनील चौहान के अलावा पुलिस थाना सिरोंज के उपनिरीक्षक सुरेश तिवारी एवं शमशाबाद थाना प्रभारी पंकज गीते व उनका स्टाफ आबकारी उपनिरीक्षक महेश विश्वकर्मा, श्रीमती अर्चना जैन, आरक्षकों का सहयोग सराहनीय रहा।

       जिला आबकारी अधिकारी शैलेष जैन ने जिले के समस्त नागरिकों से आव्हान किया है कि यदि उन्हें कही भी अवैध मदिरा के परिवहन संग्रह व विक्रय की जानकारी प्राप्त होती है तो अविलम्ब सूचित करने का कष्ट करें। सूचनाकर्ता का नाम गोपनीय रखा जाएगा।

Some Useful Tools tools