Vidisha प्रत्येक जिलाधिकारी एक-एक आंगनबाड़ी केन्द्र को गोद लें – कलेक्टर

कलेक्टर की अध्यक्षता में लंबित आवेदनों की समीक्षा बैठक सम्पन्न

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @ विदिशा मध्यप्रदेश रमाकांत उपाध्याय/ 9893909059

कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने जिले के समस्त जिलाधिकारियों व खण्ड स्तरीय अधिकारियों को एक-एक आंगनबाडी केन्द्र गोद लेने के निर्देश दिए है। लंबित आवेदनों की समीक्षा बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि जिन अधिकारियों के द्वारा स्वेच्छा से गोद नही लिए जाते है उन्हें निर्धारित प्रपत्र में किसी भी आंगनबाडी केन्द्र का नाम अंकित कर आदेश प्रदाय करने की प्रक्रिया क्रियान्वित की जाए।

कलेक्टर श्री भार्गव ने कहा कि अधिकारीगण ग्रामीण क्षेत्रों के भ्रमण के दौरान आंगनबाडी केन्द्रो का भी निरीक्षण करें। उन्होंने कहा कि जिले की प्रत्येक आंगनबाडी केन्द्र अधिकारियों के द्वारा गोद लेने के उपरांत उनमें सुधार परलिक्षित होना चाहिए।

कलेक्टर श्री भार्गव ने कहा कि पिछडा वर्ग आयोग के अध्यक्ष व सदस्य के द्वारा आहूत की गई बैठक में जो दिशा निर्देश दिए गए थे उनका पालन प्रतिवेदन अनुसार प्रत्येक विभाग में ओबीसी वर्ग के कुल कितने पद है, कितने पदस्थ है, कितने रिक्त है श्रेणीवार पृथक-पृथक जानकारी निर्धारित प्रपत्र में दर्ज कराकर जिला कार्यालय को उपलब्ध कराए जिसमें आउटसोर्सेस पर्सनों को भी शामिल किया जाना है।

कलेक्टर श्री भार्गव ने वन विकास निगम के अधिकारियों को स्पष्ट सचेत करते हुए निर्देशित किया है कि बिना पुलिस के कहीं भी अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही नहीं करेंगे। जब भी जहां भी अतिक्रमण हटाना है कि सूचना पुलिस को देंगे ताकि पर्याप्त बल कार्यवाही के दौरान उपस्थित हो सके।

कलेक्टर श्री भार्गव ने बताया कि विदिशा जिले में गेहूं के साथ साथ अब चना और मसूर का भी उपार्जन कार्य किया जाएगा। इसके लिए गिरदावरी से मिलान कर पंजीयन कराने का कार्य पांच मार्च तक किया जाएगा। गौरतलब हो कि जिले में 117 केन्द्रों पर गेहूं के साथ साथ चना, मसूर का भी पंजीयन संबंधित कृषक निर्धारित दस्तावेज प्रस्तुत कर करा सकेंगे।

कलेक्टर श्री भार्गव ने जिले में भण्डारित धान से चावल बनाने हेतु धान मिलों का सतत निरीक्षण करें ताकि जिले की तीनों धान मिलों से प्रत्येक माह पीडीएस से वितरित राशन कार्ड धारकों को आवंटित की जाने वाली मात्रा प्राप्त हो सके।

कलेक्टर श्री भार्गव ने कहा कि जिले में गेहूं उपार्जन के भण्डारण हेतु कहीं भी सायलोबेग का उपयोग नहीं किया जाएगा। उन्होंने वेयर हाउसों का अभी से चिन्हांकन करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर श्री भार्गव ने कहा कि चना उपार्जन कार्य वेयर हाउस केन्द्रों पर ही किया जाएगा। इसके लिए अभी से तमाम प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं।

जिला पंचायत सीईओ डॉ योगेश भरसट ने नीति आयोग के तहत जिले में जिन विभागों के द्वारा पैरामीटर का क्रियान्वयन किया जाना है में आशातीत सुधार परिलीक्षित न होने पर उन्होंने उपरोक्त विभागों के पृथक से बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए हैं।

उपरोक्त बैठक में सीएम हेल्पलाइन के तहत दर्ज आवेदनों की पृथक से समीक्षा बैठक आयोजित करने जनसुनवाई कार्यक्रम में जिला अधिकारी स्वयं मौजूद रहें, जिले के सभी प्रसव केन्द्र क्रियाशील हों, स्कूलों में कैरियर मार्गदर्शन केम्पों का आयोजन हो, पशुपालकों व मत्स्य व्यावसायिक संचालकों को भी केसीसी जारी किए जाएं, गोशालाओं में किए जाने वाले प्रबंधों की भी समीक्षा की गई है।

नवीन कलेक्ट्रेट के बेतवा सभागार कक्ष में सम्पन्न हुई इस बैठक में डिप्टी कलेक्टरद्वय श्रीमति अमृता गर्ग, सुश्री अनुभा जैन, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अखण्ड प्रतापसिंह के अलावा समस्त विभागों के जिलाधिकारी मौजूद रहे।