गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल@विदिशा रविकांत उपाध्याय/
जिला दिव्यांग एवं पुर्नवास केन्द्र में गुरुवार को राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान देहरादून के सहयोग से जिले के चिन्हित किए गए दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण ट्रायसाइकिल, व्हीलचेयर, स्मार्टफोन, वैशाखी, श्रवण यंत्र वाकर, व्लाइंड स्टीक इत्यादि का वितरण किया गया है।
जिला दिव्यांग एवं पुर्नवास केन्द्र में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए तोरण सिंह दांगी ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा दिव्यांगजनों के उत्थान हेतु विभिन्न प्रकार की योजनाएं संचालित की जा रही है। उन सबके लिए आवश्यक सहायक उपकरण भी निःशुल्क प्रदाय किए जा रहे है। विदिशा नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष मुकेश टण्डन ने कहा कि दिव्यांगजन भी समाज के अंग है अतः हम इनके प्रति नरम रवैया रखकर सहयोगी बनें। इनके लिए आवश्यक प्रमाणपत्रों की पूर्ति तत्काल हो ताकि जरूरत पड़ने पर वे उससे लाभ उठा सकें।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विदिशा विधायक शशांक भार्गव ने कहा कि दिव्यांगजनों के लिए हर संभव मदद कराने में पीछे नही रहेंगे। जिन दिव्यांगजनो को तिपहिया मोटर साइकिल दिलाए जाने के भी प्रबंध सुनिश्चित किए जाएंगे।
अतिथियों द्वारा दिव्यांगजनोंं को इस अवसर पर उपकरणो का वितरण किया गया। जिसमें 38 ट्रायसाइकिल, 27 व्हीलचेयर, तीन स्मार्टफोन, 06 वैशाखी, 26 श्रवण यंत्र, 16 वाकर, 11 व्लाइंड स्टीक, तीन ब्रिल स्.टीक इस प्रकार कुल 130 सहायक उपकरणो का वितरण किया गया है।
इस अवसर पर सहायक कलेक्टर अनिल कुमार राठौर, लालाराम चौधरी, अतुल शाह, डॉ सचिन गर्ग, भूपेन्द्र राणा के अलावा सामाजिक न्याय विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहें।