रक्षाबंधन पर बाटें कपड़े-खिलौने व मिठाई, बच्चों के खिले चेहरे

गरीब बच्चों के साथ त्यौहार मनाने से दोगनी होती है खुशियाँ
गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल@विदिशा रमाकांत उपाध्याय/ 

विदिशा स्थित श्री प्रॉपर्टीज एण्ड कंस्ट्रक्शन के एमडी रविकांत शर्मा बाला भैया ने रक्षावन्धन के अवसर पर सपरिवार गरीब वस्तियों में पहुँचकर निर्धन बच्चों को कपड़े, खिलौने व मिठाईयां वितरित कर त्योहार मनाया। मिठाई कपड़े व खिलौने देखकर बच्चों की खुशियों का ठिकाना नही रहा और खुशी से झूम उठे।
रविकांत शर्मा ने बताया कि समर्थ लोगों को असमर्थ लोगों की मदद करना चाहिए, हमारी थोड़ी सी मदद से बहुत परिवारो में खुशियां आ जाती है

गरीब बच्चों के साथ त्योहार मनाने से हमारी खुशियां भी दोगुनी हो जाती है और आत्मीय शांति का अनुभव होता है।

Some Useful Tools tools