Vidisha कलेक्टर ने 23 उचित मूल्य राशन दुकान के विक्रेताओं को दिए शोकॉज नोटिस 

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @ विदिशा मध्यप्रदेश रविकांत उपाध्याय/

 

कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने विदिशा नगर पालिका क्षेत्र में संचालित शासकीय उचित मूल्य दुकानों में ईकेवायसी संबंधी दस्तावेजों का रिकाॅर्ड वन नेशन वन रेशन कार्ड व्यवस्था अन्तर्गत पूर्ण नहीं करने पर 23 उचित मूल्य दुकानों के संचालकों को शोकाॅज नोटिस जारी करते हुए उन्हें समयावधि में जबाव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।

                राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 अंतर्गत सम्मिलित समस्त पात्र हितग्राहियों के डाटावेस में आधार सीडिंग/ईकेवायसी के लिए शासन द्वारा जारी निर्देशों के परिपालन में जिले की सभी शासकीय उचित मूल्य दुकानों के प्रबंधक/विक्रेताओं को निर्देशित किया गया था किन्तु जारी निर्देशों के अनुपालन में कार्यवाही नहीं करने के फलस्वरूप पूर्व उल्लेखित कार्यवाही के निर्देश जारी किए गए हैं।

                जिला आपूर्ति अधिकारी श्रीमती रश्मि साहू ने बताया कि शासकीय उचित मूल्य दुकान समस्त हितग्राहियों के घर-घर पहुंचकर सम्पर्क कर उनके आधार सीडिंग/ईकेवायसी किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है। किन्तु दिनांक 14 फरवरी 2022 को समीक्षा के दौरान विदिशा नगर में संचालित शासकीय उचित मूल्य दुकान के विक्रेताओं द्वारा लक्ष्य अनुरूप कार्य नहीं किए जाने से 23 शासकीय उचित मूल्य दुकान के विक्रेताओं को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किए गए हैं। साथ ही शासकीय उचित मूल्य दुकानों के पात्र उपभोक्ताओं और हितग्राहियों से अनुरोध भी किया गया है कि वह अपनी शासकीय उचित मूल्य दुकान पर विक्रेता से सम्पर्क स्थापित कर समग्र आईडी में परिलीक्षित हितग्राहियों के आधार सीडिंग/ईकेवायसी करा लें ताकि उन्हें पात्रतानुसार खाद्यान्न प्राप्त हो सके।