आशा व सुपरवाइजर की समस्याओं का शीघ्र निदान होगा
गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @ विदिशा रमाकांत उपाध्याय/
विदिशा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अखण्ड प्रताप सिंह ने आज स्वास्थ्य विभाग के ग्राम स्तरीय अमला खासकर आशा कार्यकर्ता और सुपरवाईजर के द्वारा संपादित किए जाने वाले कार्यो की समीक्षा की है। उन्होंने प्रेरणादायी उद्बोधन में कहा कि आशा व सुपरवाईजर स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख कडी है खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में आमजनों तक विभागीय योजनाओं, कार्यक्रमों की जानकारी देने तक ही नहीं बल्कि पीड़ितो को उपचार शीघ्र मिले इस ओर भी विशेष पहल करती है।समीक्षा बैठक में मुख्य रूप से गर्भवती, प्रसूता एवं धात्री माताओं को विभाग के माध्यम से दी जाने वाली सुविधाओं के परिपेक्ष्य में आशा व सुपरवाईजर के द्वारा संपादित कार्यो की गहन समीक्षा की गई है। इसके अलावा जिले में एचबीएनसी, एचबीवाय से जांच गैर संचारी रोग तथा राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों के तहत प्रदाय सुविधाओ के क्रियान्वयन की अद्यतन समीक्षा की गई है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के कार्यालय में सम्पन्न हुई इस बैठक में आशा व सुपरवाईजरों के द्वारा अपनी अपनी शासकीय कार्यो के दौरान होेने वाली दिक्कतो से अवगत कराया गया। इन समस्याओं का शीघ्रतिशीघ्र समाधान किया जाएगा से आश्वस्त कराते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एपी सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग अपने कार्यो व सुविधा प्रदाय से क्षेत्रों में जाना जाए। उन्होंने कहा कि समय पर उपचार मिले इस हेतु हम बीमार के उपचार की प्रथम कडी है और यह कडी जितनी मजबूत होगी उतना अधिक क्षेत्र में स्वास्थ्य प्रगतियां परलिक्षित होगी। समीक्षा बैठक में प्रचार -प्रसार के संसाधनो से विभाग के मीडिया आफीसर बीएस दांगी ने गहन प्रकाश डाला वहीं विभिन्न प्रकार के फोल्डरों में अद्यतन जानकारियां ऑन लाइन अंकित करने की प्रायोगिक जानकारियां भी इस दौरान दी गई है।