गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @ विदिशा रमाकांत उपाध्याय/
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में शामिल होने वाले सहभागियों के लिए जिला स्तर पर किए जाने वाले प्रबंधो की जानकारियां जिलेवार प्राप्त की वहीं उनके द्वारा ततसंबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए है।
विदिशा के एनआईसी कक्ष में इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष तोरण सिंह दांगी, कुरवाई विधायक हरिसिंह सप्रे, बासौदा विधायक श्रीमती लीना जैन, पूर्व विधायक रूद्रप्रताप सिंह, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मुकेश टण्डन के अलावा जिला क्राइसेस मैनेजमेंट समिति के सदस्य डॉ राकेश जादौन सहित कलेक्टर उमाशंकर भार्गव, अपर कलेक्टर बृन्दावन सिंह, पुलिस अधीक्षक श्रीमति मोनिका शुक्ला भी मौजूद रहें।
मुख्यमंत्री जी को कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने जिले में किए गए प्रबंधों की विस्तारपूर्वक जानकारी से अवगत कराया। कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने बताया कि बिरसा मुण्डा जयंती पर भोपाल में 15 नवम्बर को आयोजित जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले अन्य जिलों के ऐसे सहभागी जो 14 नवम्बर की रात्रि विदिशा में विश्राम करेंगे उनमें दमोह, छतरपुर, पन्ना, टीकमगढ़, निवाडी, रीवा, सतना जिले सहित सभी सातो जिलों के लगभग 7 हजार सहभागी विदिशा जिले की सीमा में रात्रि विश्राम करेंगे। सभी अतिथि सहभागियों के लिए आवश्यक तमाम प्रबंध सुनिश्चित किए गए है।
इन जिलो के अलावा विदिशा जिले के पांच हजार सहभागी 15 नवम्बर की प्रातः प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए रवाना होंगे।