गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @विदिशा मध्यप्रदेश रविकांत उपाध्याय/
राज्य शासन द्वारा दिशा – निर्देश जारी कर कक्षा पहली से कक्षा 12वीं तक के समस्त कक्षाएं विद्यार्थियों की 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ संचालित किए जाने के आदेश जारी किए है। उल्लेखनीय है कि कोविड-19 संक्रमण की तीसरी लहर के दृष्टिगत 14 जनवरी 2022 द्वारा कक्षा पहली से 12वीं तक के समस्त स्कूल एवं छात्रावास 31 जनवरी 2022 तक पूर्णतः बन्द किये गये थे।
जारी आदेश अनुसार छात्रावास एवं आवासीय विद्यालय कक्षा 8वीं, 10वीं एवं 12वीं के शत-प्रतिशत विद्यार्थियों के लिए संचालित किये जायेंगे। छात्रावास, आवासीय विद्यालय में कक्षा 8वीं, 10वीं एवं 12 वीं के शत – प्रतिशत विद्यार्थियों के लिए छात्रावास उपलब्ध कराने के उपरांत 50 प्रतिशत क्षमता के अन्तर्गत शेष बची क्षमता में कक्षा 6वीं, 7वीं, 9वीं एवं 11वीं के विद्यार्थियों को भी छात्रावास की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। छात्रावास, आवासीय विद्यालय यह सुनिश्चित करेगा कि 50 प्रतिशत क्षमता से अधिक विद्यार्थी उपस्थित न हो।
विद्यालय, छात्रावासों में कोविड -19 के प्रोटोकाल का गंभीरता से पालन सुनिश्चित किए जाने के अलावा ऑनलाईन कक्षाएं पूर्ववत संचालित रखने के आदेश दिए गए हैं।