mantrashakti banner

मुख्यमंत्री ने सपत्नीक की विदिशा बाढ़ वाले गणेश मंदिर में पूजा अर्चना

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @विदिशा रविकांत उपाध्याय/ 

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सपत्नीक विदिशा आए और यहां बेतवा नदी के तट पर स्थित श्री बाढ वाले गणेश मंदिर में पहुंचकर पूजा अर्चना कर पूर्णाहूति दी और प्रदेश के विकास में वृद्वि हो तथा कोरोना का विनाश की कामना की है।

                मुख्यमंत्री चौहान ने सपत्नीक श्री बाढ वाले गणेश मंदिर परिसर में कन्याओं को भोजन प्रसादि का वितरण किया है। वहीं आमजनो की समस्याओं से भी अवगत होने के उपरांत कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार की दोपहर में विदिशा के एसएटीआई कॉलेज में बनें हेलीपेड पर उतरने के उपरांत बासौदा विधायक श्रीमती लीना जैन, जिला पंचायत अध्यक्ष  तोरण सिंह दांगी सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने गुलदस्ते भेंटकर स्वागत किया। हेलीपेड के बेरिकेट के आस-पास खडे नागरिको का अभिवादन एवं गुलदस्ते स्वीकार किए है।

                श्री बाढ वाले गणेश मंदिर में पूजा अर्चना में कुरवाई विधायक हरिसिंह सप्रे, सिरोंज विधायक  उमाकांत शर्मा, शमशाबाद विधायक श्रीमती राजश्री सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ राकेश जादौन, विदिशा नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष  मुकेश टण्डन सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण तथा कलेक्टर  उमाशंकर भार्गव, पुलिस अधीक्षक श्रीमती मोनिका शुक्ला के अलावा अन्य अधिकारी तथा गणमान्य नागरिक मौजूद रहें।

Some Useful Tools tools