गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @ विदिशा मध्यप्रदेश रविकांत उपाध्याय / 8085883358
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज प्रदेश स्तरीय मिशन नगरोदय कार्यक्रम में विदिशा शहर में श्री बाढ़ वाले गणेश मंदिर के समीप बेतवा नदी पर नवनिर्मित पुल का वर्चुअल लोकार्पण किया है।
प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा एवं भोपाल गैस त्रासदी, राहत तथा पुर्नवास मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने जिला मुख्यालय पर आयोजित मिशन नगरोदय कार्यक्रम का शुभांरभ कन्या पूजन कर किया है। एसएटीआई के कैलाश सत्यार्थी सभागृह में सम्पन्न हुए जिला स्तरीय नगरोदय कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री सारंग एवं विधायक द्वय श्री हरिसिंह सप्रे, श्रीमती राजश्री सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष तोरण सिंह दांगी, जिला स्तरीय क्राइसेस मैनेजमेंट समिति के सदस्य डॉ राकेश जादौन, मुकेश टण्डन और श्यामसुन्दर शर्मा, मनोज कटारे ने जिले के नगरीय निकाय क्षेत्रों में विभिन्न योजनाओं से लाभांवित होने वाले हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण किया गया है वहीं निकाय क्षेत्रों में स्कूली विद्यार्थियों को खड़ी मूंग के थैले प्रदाय करने के कार्य का शुभांरभ किया है।
जिला स्तरीय कार्यक्रम को जिला पंचायत अध्यक्ष तोरण सिंह दांगी, कुरवाई विधायक हरिसिंह सप्रे, शमशाबाद विधायक श्रीमती राजश्री सिंह, जिला स्तरीय क्राइसेस मैनेजमेंट समिति के सदस्य डॉ राकेश जादौन, मुकेश टण्डन ने सम्बोधित किया है। आयोजन के उद्धेश्यों पर कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव के द्वारा विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिको के अलावा हितग्राहीगण, पुलिस अधीक्षक डॉ मोनिका शुक्ला समेत विभिन्न विभागों के जिलाधिकारी मौजूद थे।
लाइव प्रसारण
मिशन नगरोदय के प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखने, सुनने के प्रबंध जिला स्तरीय कार्यक्रम में सुनिश्चित किए गए थे। एसएटीआई के कैलाश सत्यार्थी सभागृह में बड़ी एलईडी स्क्रीन पर मुख्यमंत्री सहित अन्य के द्वारा प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम को सम्बोधित किया गया था जिसे देखा सुना गया है।
लोकार्पित पुल पर प्रभारी मंत्री का वाहन सबसे पहले निकला
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज प्रदेश स्तरीय मिशन नगरोदय कार्यक्रम में विदिशा शहर में श्री बाढ़ वाले गणेश मंदिर के समीप बेतवा नदी पर नवनिर्मित पुल का वर्चुअल लोकार्पण किया है।
प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा एवं भोपाल गैस त्रासदी, राहत तथा पुर्नवास मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने सायंकाल पुल पर पहुंचकर विहगम दृश्य का अवलोकन ही नहीं किया बल्कि प्रभारी मंत्री जी का वाहन इस पुल पर से सबसे पहले रवाना हुआ है।