mantrashakti banner

Vidisha मुख्यमंत्री ने सपत्नीक गणेश मंदिर में की पूजन, नव वर-वधु को दिया आशीर्वाद

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @ विदिशा मध्यप्रदेश रविकांत उपाध्याय/

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सपत्नीक अल्प प्रवास पर विदिशा आए। बेतवा नदी के तट पर स्थित श्री बाढ वाले गणेश मंदिर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सपत्नीक श्रीमती साधना सिंह के साथ पहुंचकर पूजा अर्चना की उन्होंने विदिशा के पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष तथा जिला पंचायत अध्यक्ष की पुत्रियों के वैवाहिक कार्यक्रमों में सम्मिलित होकर नव वर-वधुओं को आशीर्वाद देते हुए उपहार भेंट किए।

                मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सपत्नीक श्रीमती साधना सिंह ने विदिशा नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष मुकेश टण्डन की सुपुत्री नंदनी संग अंकित के वैवाहिक कार्यक्रम में सम्मिलित होकर नव वर-वधु को शुभाशीर्वाद दिया है।

                जिला पंचायत अध्यक्ष तोरण सिंह दांगी की सुपुत्री सिमरन संग अनुराध के वैवाहिक कार्यक्रम स्थल मोनेस्टरी वाटर पार्क ग्राम कराखेडी में पहुंचकर नव दम्पतियों को आशीर्वाद देते हुए उपहार भेंट किए है।

                वैवाहिक कार्यक्रम स्थलों पर मुख्यमंत्री श्री चौहान ने नवदम्पतियों के परिवारजनों को भी शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर पूर्व मंत्री, विधायकगण, जनप्रतिनिधिगणों के अलावा गणमान्य नागरिक तथा कलेक्टर, एसपी सहित सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी मौजूद थे।

Some Useful Tools tools