Vidisha भाजपा जिला प्रशिक्षण वर्ग का समापन

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @ विदिशा रविकांत उपाध्याय/ 

भारतीय जनता पार्टी जिला विदिशा तीन दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग के अंतिम दिन 5 सत्रों में वक्ताओं ने अपने विचार प्रकट किए
प्रथम सत्र में भोपाल से पधारे भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर द्वारा कार्यकर्ताओं को मीडिया से व्यवहार एवं उपयोग विषय पर उद्बोधन दिया गया।  उन्होंने बताया की आज मीडिया समाज का प्रमुख आयाम है! हमें हमारा कार्य, हमारे विचार हमारी उपलब्धियां, शीघ्रता से लोगों के बीच पहुंचानी हैं तो मीडिया एकमात्र साधन जो पूरी पारदर्शिता के साथ हमारी बात पहुंचा सकता है! श्री पाराशर जी ने कार्यकर्ताओं को समझाया की मीडिया के बंधुओं से हमारा व्यवहार सहज सरल तथा सहयोगी की भूमिका में होना चाहिए !क्योंकि हमको उनसे और उनको हमसे जरूरी सूचनाएं मिलती हैं!

द्वितीय सत्र में वक्ता के रूप में भोपाल से पधारे विकास विरानी ने व्यक्तित्व विकास विषय पर अपनी बात रखी !श्री विरानी जी ने बताया स्वच्छ सेवाभावी पारदर्शिता से राजनीति कर अपने व्यक्तित्व का विकास किया जा सकता है !हमारा आचरण व्यवहार शुद्ध हो ईमानदार हो! हम भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता हैं हमारा मुख्य उद्देश जनसेवा है! इतनी निष्ठा से काम किया जाए ताकि लोग दूर से ही पहचान जाए कि वह भारतीय जनता पार्टी का निष्ठावान कार्यकर्ता है।

आज के तीसरे सत्र में पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता द्वारा प्रदेश भाजपा सरकार की उपलब्धियां एवं कल्याणकारी योजनाओं पर अपनी बात रखी गई! श्री गुप्ता जी ने बताया एक समय था जब मध्यप्रदेश को देश में लोग बीमारू राज्य के नाम से जानते थे लेकिन भारतीय जनता पार्टी की सरकार मध्यप्रदेश में बनने के बाद आज मध्य प्रदेश देश के अग्रणी राज्यों में है! निरंतर जन कल्याण के लिए काम करने वाली हमारी सरकार है किसानों, मजदूरों, व्यापारियों ,विद्यार्थियों, महिलाओं, बेटियों हर वर्ग के लिए शिवराज सरकार ने योजनाएं बना रही हैं! जहां कभी बेटियां मां-बाप पर बोझ हुआ करती थी !मध्य प्रदेश सरकार ने लाडली लक्ष्मी योजना बनाकर, निशुल्क शिक्षा की व्यवस्था बनाकर, कन्यादान योजना बनाकर, बेटियों को अपने पैरों पर खड़ा किया है !आज मध्य प्रदेश में 45 लाख बेटियों को लाडली लक्ष्मी योजना का लाभ सरकार द्वारा दिया जा रहा है!

दिन के चौथे सत्र को अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्य द्वारा संबोधित किया गया। आर्य ने 7 वर्षों में अंत्योदय पहल, विषय पर अपने उद्गगार प्रकट किए उन्होंने बताया कि जब से केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार आई है लगातार अंतिम पंक्ति के व्यक्ति के उत्थान के लिए प्रयासरत है जहां इस देश में पहले गरीब इलाज के अभाव में अपनी जान गवा देते थे! वही आज आयुष्मान भारत योजना से 5 लाख रुपए तक का निशुल्क इलाज प्रतिवर्ष किया जा रहा है ! इस देश में गरीब लोगों ने अपना जीवन झोपड़ियों में गुजार दिया! आज मोदी सरकार ने लगभग 3.50 करोड़ प्रधानमंत्री आवास बनाकर पक्के मकान उन जरूरतमंदों को दिए हैं! स्वच्छता अभियान की बात हो, उज्जवला योजना के अंतर्गत गैस कनेक्शन देने की बात हो, किसान सम्मान निधि की बात हो, केंद्र की भाजापा सरकार हर वर्ग के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है।

बताया प्रशिक्षण का महत्व

वर्ग के अंतिम सत्र में भोपाल से पधारे भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश सह संगठन मंत्री हितानंद शर्मा  द्वारा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण वर्ग आयोजित किए जाने के महत्व के विषय में बताया श्री शर्मा जी ने बताया किसी विशेष उद्देश्य के लिए शिक्षण दिया जाता है। उसे प्रशिक्षण कहा जाता है! प्रशिक्षण वर्ग मे एक साथ एक स्थान पर रुक कर कार्यकर्ताओं में सामूहिकता की भावना बनती है। कार्यकर्ताओं के अंदर की प्रतिभा का निखार होता है । पुराने कार्यकर्ताओं के अनुभव प्राप्त होते हैं नए कार्यकर्ताओं से परिचय होता है आगामी कार्यक्रमों की योजना बनती है।

इसके साथ ही तीन दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग का समापन हुआ व्यवस्था में लगे कार्यकर्ताओं का सम्मान अतिथियों द्वारा किया गया।


कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष डॉ राकेश सिंह जादौन, कुरवाई विधायक हरि सिंह सप्रे , प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मुकेश टंडन, वरिष्ठ नेता दिनेश सोनी, राजेश जैन, जिला महामंत्री, मुकेश तिवारी, अनिल सोनकर उपाध्यक्ष अरविंद श्रीवास्तव, देवेंद्र यादव, संदीप सिंह डोंगर, श्रवण व्यास , विक्रम रघुवंशी, योगेंद्र सिंह सोलंकी, जिला मंत्री चंद्रशेखर दुबे, विशाल बैतूल, मनोज पंजवानी, मीडिया प्रभारी देवेंद्र सिंह रघुवंशी , जितेंद्र बघेल, संयोग श्रीवास्तव , सचिन यादव एवं जिले भर से पधारे मंडल अध्यक्ष कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

भाजपा जिला मीडिया प्रभारी देवेंद्र सिंह रघुवंशी देबू द्वारा यह जानकारी दी गई।