हितग्राहियों को समय पर लाभांवित करें – कलेक्टर 

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @विदिशा रमाकांत उपाध्याय/

                कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने लंबित आवेदनों की समीक्षा बैठक के दौरान हितग्राहीमूलक योजनाओं का क्रियान्वयन कराने वाले विभागो के जिला अधिकारियों को निर्देश दिए है कि हितग्राहियों को समय पर योजनाओं का लाभ दिलाया जाना सुनिश्चित हो। हितग्राही भटकाव से बचें, खासकर वित्त पोषण के मामलो में बैंको के चक्कर ना लगाना पडें। ऐसी कार्यप्रणाली सभी विभागो के अधिकारी स्पष्ट रूप से क्रियान्वित करते हुए परलिक्षित हो।

                कलेक्टर भार्गव ने एनआरएलएम के प्रकरणो में अब तक 16 करोड रूपए की राशि वित्त पोषित की गई है जिस पर असंतोष जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि सितम्बर माह तक 25 करोड़ रूपए का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। उन्होंने लीड बैंक आफीसर एवं एनआरएलएम के जिला समन्वयक को विकास खण्ड स्तरो पर बैठक आयोजित कर वित्त पोषण की कार्यवाही उसी दिन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए है।

                कलेक्टर श्री भार्गव ने समस्त विभागो के जिलाधिकारियों को निर्देश दिए है कि हर विभाग के अधिकारी अपना टूआईसी अर्थात सेकेण्ड लाइन के अधिकारी को तैयार रखें ताकि आवश्यकता पडने पर अथवा जिलाधिकारी के अवकाश पर होने पर शासकीय कार्यो का क्रियान्वयन प्रभावित ना हो। उन्होंने मिलावट के खिलाफ अभियान को जन  अभियान बनाने के लिए हर स्तर पर प्रबंध सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए है।

                कलेक्टर श्री भार्गव ने कहा कि अनुसूचित जाति, जनजाति के वर्ग के पीड़ितो के प्रकरणो में किसी भी प्रकार का विलम्ब ना हो के पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित किए जाए। उन्होंने ततसंबंध में समस्त एसडीएम और अजाक डीएसपी को आवश्यक कार्यवाही करने हेतु ताकिद किया है।

                कलेक्टर श्री भार्गव ने बताया कि कोविड 19 टीकाकरण के क्रियान्वित अभियानो के तहत जिले के 92 प्रतिशत नागरिकों का प्रथम टीकाकरण हो चुका है अतः द्वितीय टीकाकरण के लिए संबंधितों तक सूचनाएं सम्प्रेषण कराने की कार्यवाही क्रियान्वित करने हेतु विभागो को अधिकृत किया है।

                कलेक्टर श्री भार्गव ने लंबित आवेदनों की समीक्षा बैठक के दौरान स्कूल शिक्षा विभाग की हरित क्रांति भूमि की नीलामी प्रक्रिया शीघ्रतिशीघ्र सम्पन्न कराने के निर्देश दिए है ताकि प्राप्त राशि का शैक्षणिक शाला भवनो एवं गतिविधियों के क्रियान्वयन पर व्यय की जा सकें। उन्होंने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारी को निर्देशित दिए है कि जल मिशन अभियान के तहत क्रियान्वित ग्रामो की शासकीय आंगनबाडी, स्कूल तथा अन्य संस्थान नल कनेक्शन से वंचित ना रहें।

                कलेक्टर श्री भार्गव को जिला पंचायत सीईओ डॉ योगेश भरसट ने ग्रामीण विकास विभाग के तहत लंबित आवेदनों पर की गई कार्यवाही से अवगत कराया। इसी प्रकार शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, खाद्य, कॉ-आपरेटिव, ऊर्जा, पीएचई, जिला पंजीयक, जिला योजना, गर्ल्स कॉलेज, मार्कफेड, सामाजिक न्याय विभाग, सम्राट अशोक सागर के अलावा आरईएस विभाग में लंबित आवेदनों पर की गई कार्यवाही से संबंधित विभागीय अधिकारी के द्वारा अवगत कराया गया है।

                नवीन कलेक्ट्रेट के बेतवा सभागार कक्ष में सम्पन्न हुई इस बैठक में अपर कलेक्टर वृदांवन सिंह, जिला पंचायत सीईओ डॉ योगेश भरसट, डिप्टी कलेक्टर द्वय श्रीमती अमृता गर्ग, सुश्री अनुभा जैन, विजय राय के अलावा विभिन्न विभागो के जिलाधिकारी मौजूद थे।