गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @ बैतूल विदिशा मध्यप्रदेश रविकांत उपाध्याय/
मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने आज बैतूल जिले में आयोजित कार्यक्रम में खरीफ 2020 तथा रबी 2020-21 की फसल बीमा राशि वन क्लिक के माध्यम से जमा की है। जिसमें विदिशा जिले के 2 लाख 56 हजार 273 कृषकों के खातों में बीमा क्लेम दावा राशि 493 करोड़ 99 लाख जमा हुए हैं।
मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के लाइव उद्बोधन का सीधा प्रसारण देखने के प्रबंध जिला स्तरीय कार्यक्रम में सुनिश्चित किए गए थे। जिला स्तरीय कार्यक्रम एसएटीआई के कैलाश सत्यार्थी सभागार में आयोजित किया गया था। जिसमें शमशाबाद विधायक श्रीमती राजश्रीसिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जी सदैव किसानों के हितों के प्रति चिंतित रहते हैं और खेती को लाभ का धंधा सही मायने में कैसे हो। इस और प्रयास ही नहीं कर रहे बल्कि परिणाम परिलीक्षित हो रहे हैं।
जिला पंचायत अध्यक्ष तोरणसिंह दांगी ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने खेती को फायदे का धंधा कैसे हो, किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, प्राकृतिक आपदाओं के दौरान क्षतिग्रस्त फसलों से प्रभावित किसानों को आर्थिक रूप से कमजोर नहीं होने देने की ओर अनेक कदम उठाए हैं।
जिला क्राईसिस मैनेजमेंट समिति के सदस्य व पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मुकेश टण्डन ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने किसानों के हितार्थ हेतु जो निर्णय लिए हैं वे अतुलनीय हैं। चाहे वे बिना ब्याज के ऋण देना, खेत पर बिजली पहुंचाना, समर्थन मूल्य पर बोनस देना, फसल खराब होने पर विभिन्न स्तरों पर मुआवजा राशि देना, किसान सम्मान निधि के अलावा कृषि यंत्रों पर हर प्रकार से अनुदान देना इत्यादि शामिल हैं।
श्री टण्डन ने कहा कि प्रदेश में 2005 के बाद कृषि क्षेत्र में क्रांतिकारी परिवर्तन हुए हैं। जिसके यह परिणाम हैं कि प्रदेश कई बार राष्ट्रीय स्तर पर कृषि उत्पाद पुरस्कारों से सम्मानित हुआ है। उन्होंने फसल बीमा राशि जिसकी कल्पना नहीं थी ऐसे समय दिलाई जा रही है जब किसानों को धन की आवश्यकता होती है। उन्होंने कहा कि किसान भाई बीमा राशि का उपयोग खेती बाड़ी के कार्यों में कर मुख्यमंत्री जी की मंशा पर खरे उतरें।
कार्यक्रम की शुरूआत अतिथियों के द्वारा मां सरस्वती के समक्ष माल्यार्पण दीप प्रज्जवलित कर की गई। किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उप संचालक पीके चैकसे के द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना खरीफ 2020 एवं रबी 2021 के तहत दावों का कृषकों को भुगतान की विस्तृत जानकारी दी गई।
प्रतीकात्मक चेकों का वितरण
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना खरीफ 2020 एवं रबी 2020-21 के तहत जिले के कृषकों के बैंक खातों में वन क्लिक के माध्यम से सीधी राशि जमा हुई है। इन कृषकों में से ग्राम डंगरबाड़ा के कृषक श्री दिनेश बघेल को 2 लाख 26 हजार रूपये, कृषक श्री रामसेवक दांगी को 1 लाख 48 हजार का तथा ग्राम ठर्र के श्री रहमान को 2 लाख रूपये का चेक प्रतीकात्मक रूप से अतिथियों के द्वारा आयोजन स्थल पर प्रदाय किया गया है।
आयोजन स्थल पर जनप्रतिनिधियों के अलावा कृषकगण तथा अपर कलेक्टर वृंदावनसिंह, एसडीएम गोपालसिंह वर्मा के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन डाॅ दीप्ती शुक्ला ने किया और आगन्तुकों के प्रति आभार कृषि विभाग के सहायक संचालक एनपी प्रजापति ने व्यक्त किया।
कृषकों ने बीमा राशि मिलने पर धन्यवाद ज्ञापित किया
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की राशि सीधे बैंक खातों में पहुंचने पर कार्यक्रम में शामिल हुए कृषकों के चेहरों पर प्रसन्नता झलक रही थी। इस दौरान बीमा राशि प्राप्ति के उपरांत कृषकों ने प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चैहान के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि हमने सोचा नहीं था कि खरीफ 2020 और रबी 2020-21 की बीमा राशि इतनी जल्दी मिल जाएगी।
प्रधानमंत्री जी एवं मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त करने वाले कृषकों में ग्राम गंगरबाड़ा के कृषक दिनेश बघेल, ग्राम परासी गूजर के कृषक ऋषिकांत मिश्रा एवं ग्राम थान्नेर के कृषक हरनामसिंह शामिल है।