Vidisha कुरवाई-ग्यारसपुर जपं के सहायक रिटर्निंग आफीसर नियुक्त, दिया प्रशिक्षण

त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन, आरो-एआरओ सहित अन्य प्रशिक्षित हुए, कुरवाई-ग्यारसपुर जपं के सहायक रिटर्निंग आफीसर नियुक्त,

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @ विदिशा रविकांत उपाध्याय/

त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2021-22 से संबंधित सभी निर्वाचन कार्यो का सुव्यवस्थित रूप से निर्विध्न सम्पन्न हो इसके लिए मंगलवार को विदिशा जिले के विकासखण्डों में नियुक्त आरो, एआरओ के अलावा समस्त नोडल अधिकारी तथा एसडीएम के लिए संयुक्त प्रशिक्षण एसएटीआई के स्मार्ट क्लास रूम में आयोजित किया गया था।

कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने प्रशिक्षणार्थियों से कहा कि वे पंचायत निर्वाचन कार्यो को अतिगंभीरता से लें। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जो दिशा निर्देश जारी किए जा रहे है कि प्राप्ति सभी निर्वाचन कराने वाले नियुक्त अधिकारियों को त्वरित प्राप्ति हो इसके लिए जिला स्तर पर पृथक से वाट्सएप गु्रप गठित किया गया है जिसमें अपडेट जानकारियां प्रसारित की जा रही है।

कलेक्टर श्री भार्गव ने प्रशिक्षणार्थियों से कहा कि वे निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान स्वंय पूर्ण पारदर्शी व निष्पक्ष होकर निर्वाचन कार्यो को संपादित करें। उन्होंने अवधि के दौरान तमाम जानकारियों आत्मसात करते हुए मधुर व्यवहार अपनाने की सीख दी है। उन्होंने राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्वाचन कार्यक्रम की निहित बिन्दुओं पर गहन प्रकाश डाला है। उन्होंने कहा कि अभ्यर्थियों के द्वारा दाखिल किए जाने वाले नाम निर्देशन पत्रों में दाखिल किए जाने वाली बिन्दुओं की जानकारी अंकित की गई है कि नहीं। नाम निर्देशन पत्र प्राप्ति के दौरान अवलोकन करें। यदि कही कोई कमीवेश हो तो उनके संज्ञान में लाकर कागजों की पूर्ति सुनिश्चित कराएं।

अपर कलेक्टर वृदांवन सिंह ने निर्वाचन प्रक्रिया के कार्यक्रम की जानकारी देते हुए प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय चरण में नाम निर्देशन पत्र दाखिल कराने से पहले आरो, एआरओ किन-किन बातो से भलीभांति हो जाए साथ ही अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्रों का परीक्षण करने के लिए निर्धारित बिन्दुओं की भी जानकारी अनिवार्य रूप से प्राप्त कर लें। उन्होंने त्रि-स्तरीय पंचायत राज्य संस्थाओं के निर्वाचन हेतु आरक्षित पद से निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थी से नाम निर्देशन पत्र प्राप्ति के दौरान सक्षम प्राधिकारी के द्वारा प्रदाय जानकारी, जाति संबंधी प्रमाण पत्र के अभाव में शपथ व घोषणा पत्र मान्य किया जाएगा। जाति प्रमाण पत्र के आधार पर कोई भी नाम निर्देशन पत्र निरस्त नहीं किया जाएगा। अभ्यर्थी के द्वारा शपथ व घोषणा पत्र दाखिल किया गया है वह मान्य होगा। उन्होंने आवेदनो के दस्तावेंजो के मिलान हेतु चेकलिस्ट, परिशिष्ट-एक और मिलान सूची का उपयोग के संबंध में भी विस्तारपूर्वक जानकारी दी है। इस दौरान प्रारूप चार के तहत दाखिल किए जाने वाले नाम निर्देशन पत्रों जिसमें जिला पंचायत सदस्य, जनपद सदस्य, सरपंच और पंच पद हेतु अभ्यर्थी द्वारा दाखिल किए जाएंगे। इस संबंध में भी जानकारी दी है। प्रशिक्षण के दौरान अभ्यर्थियों की जिज्ञासाओं का समाधान भी किया गया है। जिसमें वार्डो के रिजर्वेशन के संबंध में निर्धारित पैरामीटर शामिल है
ग्यारसपुर जनपद पंचायत के लिए सहायक रिटर्निंग आफीसर नियुक्त

पंच,सरपंच के नाम निर्देशन प्राप्ति क्लस्टरों की जानकारी

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी उमाशंकर भार्गव के द्वारा त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2021-22 हेतु ग्यारसपुर जनपद पंचायत अंतर्गत पंच एवं सरपंच पद के नाम निर्देशन पत्र प्राप्ति हेतु क्लस्टरवार सहायक रिटर्निंग आफीसर नियुक्ति संशोधित आदेश जारी किया हैं। कलेक्टर श्री भार्गव के द्वारा जारी आदेशानुसार ग्यारसपुर जनपद पंचायत के आम निर्वाचन प्रक्रिया को सुव्यवस्थित रूप से संपादित कराने हेतु जनपद पंचायत की 71 ग्राम पंचायतों के नाम निर्देशन पत्र प्राप्ति के लिए छह सहायक रिटर्निंग आफीसर नियुक्त किए गए है जबकि दो रिजर्व रखे गए है।

प्रभारी तहसीलदार गुलाबगंज हेमंत शर्मा तहसील कार्यालय गुलाबगंज गूलरखेडी जिन ग्राम पंचायतों के नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करेंगे उनमें इकोदिया, धतूरिया, ऐरन, अंडियाकलां, बर्रीघाट, गूलरखेडी, गुलाबगंज, चकरघुनाथपुर, संतापुर, मूंगवारा, घोंसुआ, पिपरिया, लखनगार शामिल है। खण्ड चिकित्सा अधिकारी ग्यारसपुर श्री व्हीएस मिर्धा पंचायत भवन वनजागीर में उपस्थित होकर जिन ग्राम पंचायतों के नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करेंगे। उनमें मढीचौबीसा, सौजना, हथियाखेडा, मेहरूखेडी, सुमेरबर्री, वनजागीर, चाठौली, मूडरागनेशपुर, गुनुआ, शामिल है। मबावि ग्यारसपुर के परियोजना अधिकारी श्री अरूणकांत प्रजापति नौलास के ग्राम पंचायत भवन में जिन ग्रामों के नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करेंगे उनमें सिमरहार, मढीपुर, सुआखेडी, पथरई, इमलावदा, बंजरिया, अटारीखेजडा, दीघोरा, अम्बार, नादौर, सियासी और कंजेला शामिल है।

पशु चिकित्सा विभाग के ग्यारसपुर के श्री मोहित गौतम ग्राम पंचायत भवन नौलास में जिन ग्राम पंचायतों के नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करेंगे उनमें खेजडापडरात, नौलास, सीहोद, बरखेडागंभीर, बंडवा, झिरनिया, लखूली, पुरागुसाई, घटेरा एवं बोरीरामपुर तथा सहकारिता विस्तार अधिकारी ग्यारसपुर के श्री कैलाश यादव जिन ग्राम पंचायत भवनों के नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करेंगे उनमें इन्दरवास, चिरावटा, ऊहरकोटरा, ग्यारसपुर, औलिंजा, मानौरा, धौखेडा, कोलुआधामनोद, मढियाधामनोद, दैयरपुर, बांसादेही, सेमराटप्पा, पिपरियापराशर शामिल है।

नायब तहसीलदार ग्यारसपुर सुश्री सृष्टि श्रीवास्तव ग्राम पंचायत भवन हैदरगढ़ में जिन ग्राम पंचायतों के नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करेंगी उनमें हैदरगढ़, बरवाई, मोहम्मदगढ़, चीकली, खिरियाजागीर, बेहलोट मदनई, पचपेडिया, धामनोद, नौरजा, गुन्नौठा, मढियाजामन, कोलुआजागीर एवं मढियादरोई शामिल है।

ग्यारसपुर जनपद पंचायत के अंतर्गत रिजर्व सहायक रिटर्निंग आफीसरों में कृषि विभाग ग्यारसपुर के प्रभारी एसएडीओ श्री केपी ओझा, पशु चिकित्सक ग्यारसपुर के श्री शैलेन्द्र सिंह शामिल है।

 

कुरवाई जनपद पंचायत के लिए सहायक रिटर्निंग आफीसर नियुक्त

पंच,सरपंच के नाम निर्देशन प्राप्ति क्लस्टरों की जानकारी

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी उमाशंकर भार्गव के द्वारा त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2021-22 हेतु कुरवाई जनपद पंचायत अंतर्गत पंच एवं सरपंच पद के नाम निर्देशन पत्र प्राप्ति हेतु क्लस्टरवार सहायक रिटर्निंग आफीसर नियुक्ति संशोधित आदेश जारी किया हैं। कलेक्टर श्री भार्गव के द्वारा जारी आदेशानुसार कुरवाई जनपद पंचायत के आम निर्वाचन प्रक्रिया को सुव्यवस्थित रूप से संपादित कराने हेतु जनपद पंचायत की 75 ग्राम पंचायतों के नाम निर्देशन पत्र प्राप्ति के लिए छह सहायक रिटर्निंग आफीसर नियुक्त किए गए है।

नायब तहसीलदार कुरवाई  मनीराम कोदर तहसील कार्यालय कुरवाई में जिन ग्राम पंचायतों के नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करेंगे उनमें करैया, शेखपुर, दादूरार, नाउकुण्ड, टेंकू, कांकर, झगरिया, भौंरासा, ईशाखेडी, कैथोरा, सिरावली शामिल है। जनपद पंचायत कुरवाई के सहायक यंत्री श्री केपी गोस्वामी पंचायत भवन बरवाई में जिन ग्राम पंचायतों के नाम निर्देश पत्र प्राप्त करेंगे उनमें छीरखेडा, धारूखेडी, धुवा, करई, बेरखेडी, इमलिया, तमोईया, बरवाई, नेहरा, खजूरिया, काछी कुम्हारिया शामिल है।

कृषि विभाग कुरवाई के आरएईओ  एनएस कुर्मी पंचायत भवन मेहलुआ में उपस्थित होकर जिन ग्राम पंचायतों के नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करेंगे उनमें फतेहपुर, वीरपुर, मदउखेडी, मेहलुआ, माला, रोशनपिपरिया, बजीरावादा, पिथौली, कूल्हन, विशनपुर, पीकलोन, लेटनी शामिल है।

पशु चिकित्सा विभाग के सहायक पशु चिकित्सक डॉ आरएस उपाध्याय पंचायत भवन लायरा में इन ग्राम पंचायतों के नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करेंगे उनमें बासौदा, लचायरा, बरखेडा, मलियाखेडा, पाडोछा, जरगुंवा, लायरा, राजपुर, पनावर शामिल है। नप कुरवाई के उपयंत्री श्री गौरव कुमार पंचायत भवन सीहोरा में मौजूद रहकर ग्राम पंचायत बरेठा, बरूअल, तलावार, सीहोरा, नगवासा, गुदावल, कोंसी, भैंसवाया, सिरनोटा,देवली, शहरवासा के नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करेंगे।

विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कुरवाई  कमल सिंह बागडी पंचायत भवन भालबामोरा में ग्राम पंचायत देतरा, उकावद, मनेशा, श्यामपुर, गुदावल, भालबामोरा, दुधावरी, रामगढ़, मथुरापुर एवं बरखेडा पठारी के नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करेंगे। क्रमांक 81 अहरवाल