गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @ विदिशा मध्यप्रदेश रमाकांत उपाध्याय/ 9893909059
राज्य आनंद संस्थान के पूरे प्रदेश में चलाए जा रहे हैं आनंद उत्सव के तहत श्री हरि वृद्ध आश्रम विदिशा में आनंद उत्सव मनाया गया।आनंद उत्सव में गीत संगीत और नृत्य के साथ-साथ कुर्सी दौड़ पुरुषों की और महिलाओं की अलग अलग हुई। पुरुष में नवाब सिद्दीकी विजई हुए और महिलाओं में बहुत बुजुर्ग दादी विजई हुई और आनंदम सहयोगी मनोज बाबरा द्वारा बहुत सुंदर गीत प्रस्तुत किया गया।
संजय श्रीवास्तव भोपाल संभाग और नर्मदा संभागीय कोऑर्डिनेटर द्वारा राज्य आनंद संस्थान के बारे में और उनकी गतिविधियों के बारे में बताया और महाभारत का शानदार दृश्य प्रस्तुत किए । राज्य आनंद संस्थान से आई हुई रायसेन जिले की कोऑर्डिनेटर , मास्टर ट्रेनर वर्णा श्रीवास्तव द्वारा गीत प्रस्तुत किया गया और खेल के आयोजन में पूरा सहयोग किया। आनंदम सहयोगी राजीव भार्गव डॉ हेमंत विश्वास एवं डॉक्टर वीर बहादुर हमें स्वयं विजय कुमार श्रीवास्तव जिला आनंदम सहयोगी द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया।
संचालन के दौरान बुजुर्गों को शेर शायरी के माध्यम से अपने अनुभव के माध्यम से बहुत खुश किया और आनंदित किया साथ ही हमारे टीचर गौ सेवा पर्यावरण समिति के द्वारा पोहा जलेबी का गरम-गरम नाश्ता कराया गया। अरविंद अवस्थी संजीव शर्मा संजय खंडेलवाल चंद्र प्रकाश शर्मा चरण सिंह नवल सिंह सौदान सिंह कृष्ण कुमार कापसे वीरेंद्र सोनी और अन्य आदि शिक्षकों द्वारा नाश्ता कराने के बाद आनंद उत्सव में सहभागिता कर अपने-अपने अनुभवों को शेयर किया उसमें डॉ हेमंत विश्वास और नवल सिंह रघुवंशी द्वारा काफी अच्छे अनुभव सुनाए।
श्री हरि वृद्ध आश्रम के के संचालक वेद प्रकाश शर्मा द्वारा सभी का स्वागत अभिनंदन किया गया। श्रीमती इंदिरा शर्मा द्वारा आभार व्यक्तकिया। आनंद उत्सव को देखते ही बनता है सभी बुजुर्गों के चेहरों पर जो खुशी थी वह उनको बचपना याद आ गया और उनकी सारी दुख दर्द दूर हो गए ऐसे हमको बुजुर्गों का आशीर्वाद प्राप्त हुआ और साथ में आगामी दिनों में भी आप पधारें आपकी आनंद विभाग की पूरी टीम का हम आभार व्यक्त करते हैं।
अंत में जिला आनंदम सहयोगी विजय कुमार श्रीवास्तव द्वारा बताया गया कि आनंद उत्सव आगामी दिनों में बहुत अच्छी तरीके से संचालित किए जा रहे हैं और उसमें आप पूरी तरीके से सहभागिता करें।