त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2021-22 की तैयारियां
गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @ विदिशा बासौदा रमाकांत उपाध्याय/
विदिशा जिले में त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2021-22 के तहत मतदान प्रक्रिया राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा जारी दिशा निर्देशो के अनुरूप निर्विध्न रूप से सम्पन्न हो इसके लिए मतदान केन्द्रों पर नियुक्त होने वाले पीठासीन एवं मतदान दल अधिकारी क्रमांक एक के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण बुधवार 15 दिसम्बर से शुरू हुआ था जिसका अंतिम चरण का प्रशिक्षण गुरूवार 16 दिसम्बर को सम्पन्न हुआ है। प्रषिक्षण में पीठासीन अधिकारी व मतदान अधिकारी क्रमांक एक प्रषिक्षित हुए हैं।
प्रशिक्षणार्थियों को अपर कलेक्टर वृंदावन सिंह ने संबोधित किया है। त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के दौरान खासकर मतदान अवधि संपन्न होने एवं तक किन-किन बातों पर विशेष ध्यान देना अति आवश्यक है। इसके अलावा राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों पर उनके द्वारा गहन प्रकाश डाला गया है।
एसएटीआई के कक्षो में आयोजित प्रशिक्षण में विदिशा जनपद पंचायत क्षेत्रांतर्गत पदस्थ पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी क्रमांक एक का संयुक्त प्रशिक्षण आयोजित किया गया था। मास्टर ट्रेनर्सो द्वारा पंचायत निर्वाचन प्रक्रिया में मतदान सम्पन्न कराने हेतु सभी बिन्दुओं पर विशेष ध्यान देना आवश्यक है। पीठासीन अधिकारी और मतदान दल क्रमांक एक को जो दिशा निर्देश व दायित्व आयोग के द्वारा सौंपे गए है उन सबसे बखूबी अवगत होकर आयोग की मंशा अनुसार कार्यो का संपादन समय सीमा में निष्पक्ष होकर सम्पादित करें।
गंजबासौदा में भी अपर कलेक्टर द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को मास्टर ट्रेनर्सो के द्वारा अवगत कराया गया कि पंच एवं सरपंच पद के लिए मतदान मतपत्र के माध्यम से होगा जबकि जनपद एवं जिला पंचायत सदस्य का निर्वाचन हेतु ईव्हीएम के माध्यम से मतदाता अपने मतो का प्रयोग कर सकेंगे। एक मतदाता को चार मत देने होंगे जिसमें दो ईव्हीएम से और दो मत पत्र से इसकी सूचना सभी मतदान केन्द्रों पर प्रदर्शित की जाएगी। इस अवसर पर एसडीएम रोशन राय भी मौजूद थे।
शनिवार को भी प्राप्त किए जाएंगे नाम निर्देशन पत्र
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी उमाशंकर भार्गव ने राज्य निर्वाचन के सचिव द्वारा जारी आदेश का हवाला देते हुए बताया है कि शनिवार को भी नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किए जाएंगे।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री भार्गव ने त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन वर्ष 2021-22 हेतु जारी निर्वाचन कार्यक्रम अनुसार अब नाम निर्देशन-पत्र प्राप्त करने की अवधि के दौरान आने वाले शनिवार को भी प्रातः 10ः30 बजे पूर्वान्ह 3 बजे अपरान्ह तक नाम निर्देषन पत्र प्राप्त करने की कार्यवाही सुनिश्चित कि जायेगी। कलेक्टर श्री भार्गव ने जिले के समस्त रिटर्निंग आफीसर, सहायक रिटर्निंग आफीसर को भी इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही कर अवगत कराये जाने हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार कराने के निर्देश संबंधितों को दिए गए हैं
गुरूवार को 188 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए
त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2021-22 के लिए जिले में प्रथम एवं द्वितीय चरण तहत अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र प्राप्ति के चौथे दिन अर्थात गुरूवार 16 दिसम्बर को कुल 188 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र रिटर्निंग, सहायक रिटर्निंग आफीसर के समक्ष दाखिल किए है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अमृता गर्ग ने बताया कि आज गुरूवार को दाखिल हुए नाम निर्देशन पत्रों में से जिला पंचायत सदस्य हेतु आठ, जनपद पंचायत सदस्य हेतु आठ, सरपंच पद हेतु 169 तथा पंच पद हेतु तीन अभ्यर्थी के द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये गए है।