mantrashakti banner

गधे पर निकली सरपंच की सवारी, मंदिर में बारिश की प्रार्थना

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल/ बारिश के लिए जहाँ इंद्रदेव को मनाने के लिए प्रार्थनाएं की जा रही हैं तो दूसरी और टोना-टोटकों का सहारा भी लिया जा रहा है।

बुधवार को जिला मुख्यालय से सटे ग्राम रंगई करैया हवेली के सरपंच सुशील वर्मा ग्रामवासियों के साथ गधे पर बैठकर निकले।  इस दौरान ग्रामवासी नाचते हुए चल रहे थे । बाढ़ वाले गणेश मंदिर पहुँचकर सरपंच ने ग्रामवासियों के साथ अच्छी बारिश के लिए प्रार्थना की। इस अवसर मुख्य रूप से पूर्व नपा अध्यक्ष मुकेश टंडन , वैस मंडल अध्यक्ष दिनेश कुशवाह सहित राजेश वर्मा, हरिओम शर्मा, मनीष कुशवाह, बबलू, राजू मौजूद थे।

कुछ दिन पहले ग्रामीणों ने धूमधाम से मेंढक-मेंढकी का विवाह भी करबाया था उसके बाद बारिश शुरू भी हो गई थी पर किसानों को खेतों में खड़ी फसलो के लिए झमाझम बारिश का इंतजार है, जिसके लिए तरह तरह के जतन किये जा रहे हैं।

Some Useful Tools tools