mantrashakti banner

20 हजार की रिश्वत लेते सिरोंज नपा का उपयंत्री पकड़ाया

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल@सिरोंज रविकांत उपाध्याय/

विदिशा जिले की सिरोंज नगरपालिका परिषद में पदस्थ एक उपयंत्री को भोपाल लोकायुक्त पुलिस ने 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़कर विरुद्ध धारा 7 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है। 

लोकायुक्त इंस्पेक्टर मयूरी गौर ने बताया कि भोपाल निवासी ठेकेदार कैलाश यादव ने लोकायुक्त में शिकायत की थी। उन से निर्माण कार्यों का 1 लाख 30 हजार रुपये का बिल पास करने के लिए उपयंत्री अशरफ ने 20 फीसद कमीशन के तौर पर तीस हजार की रिश्वत मांगी थी। कैलाश ने 10 हजार रुपये पूर्व में दे भी दिए थे। इसके बाद लोकायुक्त ने शेष 20 हजार रुपये की राशि देने ठेकेदार को उपयंत्री के पास भेजा । जहां उपयंत्री ने पैसे लेकर बिस्तर के नीचे रख दिए। टीम ने जब छापा मारा तो रुपये बिस्तर के नीचे रखे मिले। लोकायुक्त ने आरोपी अशरफ अली खान के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Some Useful Tools tools