mantrashakti banner

सिरोंज बीएमओ, डीसीएम ने दिए शतप्रतिशत टीके लगबाने के निर्देश

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल@सिरोंज रमाकांत उपाध्याय/

कोरोना के तीसरे लहर की आशंका को देखते हुए प्रदेश भर में शत प्रतिशत टीकाकरण के प्रयास किये जा रहे हैं। प्रशासनिक अधिकारियों सहित स्वास्थ्य विभाग की टीम जुटी हुई है।

कलेक्टर उमाशंकर भार्गव व सीएमएचओ डॉ अखण्डप्रताप सिंह के निर्देश के बाद जिले भर में अमला सक्रियता से तैयारियों में जुट गया है।
शनिवार को सिरोंज क्षेत्र के गांवों में डीसीएम राकेश पंथी, बीएमओ अभिषेक उपाध्याय, बीसीएम मुन्ना लाल अहिरवार ने निरीक्षण कर जमीनी हकीकत देखी।  
गांव में जाकर सर्वे चेक कर कोविड-19 टीकाकरण को शतप्रतिशत कराने के निर्देश दिए। और सर्वे कर छूटे हितग्राहियों को टीके लगवाने की सलाह दी। 


इसके अलावा 13 तारीख को कृमि नाशक कृमि मुक्ति दिवस के बारे में जानकारी दी। इस के तहत 1 वर्ष से 19 वर्ष तक के सभी बच्चों को अल्बेंडाजोल की गोली खिलाई जाएगी। यह अभियान 13 सितंबर से 23 सितंबर तक चलाया जाएगा। इस मौके पर आशा सुपरवाइजर श्रीमति किरण भार्गव भी मौजूद थीं।

Some Useful Tools tools