गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @लटेरी रविकांत उपाध्याय/
प्रशासनिक उदासीनता के चलते लटेरी की सड़कों पर मबेशियो का जमाबड़ा लगा रहता है जिससे आए दिन दुर्घटनाएं घटित होने से नागरिक घायल हो रहे हैं बहीं गौवंश में मौत के मुंह मे समा रहे हैं। लंबे समय से लटेरी के गौभक्तो द्वारा गौशाला बनाए जाने की मांग की जा रही है लेकिन न सरकार ने ध्यान दिया और न ही प्रशासन ने गौशाला बनाए जाने में रुचि दिखाई।
गौभक्तो के सब्र का बांध टूट गया और पूर्व चेतावनी के बाद समाजसेवी नीरज अग्रवाल के नेतृत्व में गौभक्त गौवंश को लेकर जय स्तम्भ पर पहुंच गए और चारो रास्तों को बंद कर महाजाम लगा दिया। जिससे करीब ढाई घण्टे तक राष्ट्रीय राजमार्ग तक बंद होने से बस ट्रक जीप ट्रेक्टर ट्राली बाइक नही निकल पाए और जाम लग गया। पुलिस प्रशासन और गौभक्तो के बीच जाम हटाये जाने को लेकर तकरार होती रही।लेकिन गौशाला बनाने की मांग का उचित निराकरण न होने से जाम नही हटाया गया। और नागरिक वाहन चालक परेशान होते रहे। आखिरकार मीडियाकर्मियों की मध्यस्थता से गौशाला जल्द बनाये जाने का आश्वासन मिलने पर जाम खुल पाया।
पुलिस ने किया मामला दर्ज
थाना प्रभारी उमाकांत मिश्रा के अनुसार नीरज अग्रवाल सहित 25 लोगों पर मामला दर्ज किया गया है।