भगवान जगन्नाथ स्वामी को लगाया महा भोग,

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल/ नौलखी मंदिर स्टेशन रोड पर  सोमवार को दोपहर 12:00 बजे भगवान जगन्नाथ स्वामी जी को छप्पन महाभोग लगाया गया। इसके बाद श्री  महंत राम मनोहर दास जी महाराज द्वारा महाआरती की गई। अवसर पर नगर के धर्माधिकारी पंडित केशव शास्त्री, पूर्व विधायक हरिसिंह रघुवंशी सहित श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण कर धर्म लाभ लिया।

Some Useful Tools tools