गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @ग्यारसपुर रमाकांत उपाध्याय/
वन मंडलाधिकारी विदिशा व उपवनमंडलाधिकारी विदिशा के मार्गदर्शन में वन परिक्षेत्र ग्यारसपुर अंतगर्त हिम्मतपुर गोदाम के शासकीय परिसर में आज़ादी के 75 वर्ष में प्रवेश के उपलक्ष्य में आजादी के अमृत महोत्सव अंतगर्त वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
कार्यक्रम में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बृजेन्द्र रावत, भारतीय जनता पार्टी मंडल अध्यक्ष राजेश यादव, विधायक प्रतिनिधि भुवनेश तिवारी, भाजपा बरिष्ठ कार्यकर्ता सरदार सिंह जी लोधी ,भाजपा बरिष्ठ कार्यकर्ता गोयल, जिला लघु वनोपज समिति डारेक्टर चरण सिंह यादव,जनपद पंचायत उपाध्यक्ष कमलेश लोधी, जनपद पंचायत वन सभापति प्रतिनिधि राजा राजपूत, कमलेश धामनोद, ग्राम वन समिति अध्यक्ष हिम्मतपुर श्रीमती तुलसा बाई, वन परिक्षत्रे अधिकारी ग्यारसपुर श्रीमति स्मृति दुवे एवं वन स्टॉप की उपस्थिति में पौध रोपण किया गया। जिसमें विभिन्न प्रजाति के 75 पौधे रोपे गए इनमें रुद्राक्ष का पौधा सबके आकर्षण और श्रद्धा का केंद्र रहा ।
अनुविभागीय अधिकारी बृजेन्द्र रावत ने अपने वक्तव्य में कहा कि पौधा रोपण पुण्य का कार्य है सभी लोगों को अपनी निजी/शासकीय भूमि पर पौधों का रोपण करते रहना चाहिए। गोयल जी ने अपने वक्तव्य में कहा कि रोपण का यह कार्यक्रम अनुकरणीय है ऐसे कार्यक्रम समय-समय पर होते रहने चाहिए। इस कार्यक्रम के लिए उन्होंने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व और वन परिक्षत्रे अधिकारी के लिए कृतज्ञता प्रकट की।
कार्यक्रम के अंत में ओम प्रकाश शर्मा वनपाल ने कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।