Gyaraspur स्वास्थ्य मेले में मिला उपचार, सीएमएचओ-एसडीएम ने देखी व्यवस्थाएँ

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @ ग्यारसपुर मध्यप्रदेश रमाकांत उपाध्याय / 9893909059

आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत आज गुरुवार को ग्यारसपुर में खंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया स्वास्थ्य मेले में आमजनों ने पंजीयन कराने के उपरांत स्वास्थ्य मेला में दी जाने वाली सुविधाओं का लाभ प्राप्त किया है स्वास्थ्य विभाग द्वारा आमजनों की सुविधा हेतु स्वास्थ्य मेले में पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित किए गए थे।

ग्यारसपुर में आयोजित खंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का शुभारंभ स्थानीय जनप्रतिनिधिगण राजेश यादव, प्रताप सिंह रघुवंशी, शुभम मिश्रा, मुकेश सोनी, बाबूलाल कुशवाह, सरदार सिंह लोधी, रमेश कुशवाहा के अलावा मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एपी सिंह, ग्यारसपुर एसडीएम तन्मय वर्मा सहित अन्य ने मां सरस्वती जी की पूजन अर्चना कर दीप प्रज्वलन एवं कन्या पूजन कर किया गया।

कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एपी सिंह ने स्वास्थ्य मेला आयोजन के उद्देश्य, मेले में दी जाने वाली स्वास्थ्य सुविधाएं एवं जांच तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित की जाने वाली शासकीय योजनाओं जिससे आम जनों को लाभान्वित किया जा रहा है एवं किया जाना है की विस्तृत जानकारी दी।

कार्यक्रम में होमगार्ड के जिला कमांडो द्वारा आपदा प्रबंधन के बारे में रोल प्ले करके समझाया गया कि यदि प्राकृतिक एवं मानव द्वारा निर्मित कोई विपत्ति आती है तो उसका समाधान कैसे किया जा सकता है।

स्थानीय जनप्रतिनिधि ने स्वास्थ्य मेले में दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम आयोजित होते रहें। कार्यक्रम के अंत में प्रभारी जिला मीडिया अधिकारी बीएस दांगी द्वारा आभार व्यक्त किया गया। 

स्वास्थ्य मेले में बीएमओ डॉक्टर अब्बास, डीटीओ डॉ पुनीत माहेश्वरी, नोडल डॉक्टर भूपेंद्र चौहान, डीएचओ डॉक्टर हंसा शाह, गुलाबगंज डॉ श्रीमती विभूति श्रीवास्तव, हैदर गढ़ डॉक्टर नथी अहिरवार, हेमंत कुलश्रेष्ठ, डॉक्टर विक्रम तिवारी आयुष डॉक्टर पंथी, आयुष डॉक्टर बीटा मैडम, हरिओम वर्मा सीएमएचओ कार्यालय का विशेष सहयोग रहा। 

कृत्रिम पैर लग जाने से आने जाने में सहूलियते हुई दिव्यांगजनों को

विदिशा जिले के चार दिव्यांगजन अब कृत्रिम पैर लग जाने से कहीं भी स्वेच्छा से आ जा सकेंगे। इन दिव्यांगजनों को श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति अरिहंत विहार अस्पताल एवं रिसर्च सेंटर इंदौर में कृत्रिम पैर लगाए गए हैं।

जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र विदिशा के ओम प्रकाश पटेल विदिशा जिले के चार दिव्यांगजनों को श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति अरिहंत विहार अस्पताल एवं रिसर्च सेंटर इंदौर ले गए थे। जहां इन दिव्यांगजनों को कृत्रिम पैर लगाए गए हैं अब वह बिना किसी सहारा के आसानी से कहीं भी आने-जाने में सक्षम हो गए हैं और काफी प्रसन्न भी हैं।

विदिशा जिले के जिन चार दिव्यांगजनों को कृत्रिम पैर लगाए गए हैं उनमें कुरवाई निवासी 55 वर्षीय श्रीमती मुन्नी बाई, कानपुर कनारी निवासी 56 वर्षीय श्री भूरे सिंह रघुवंशी, सुमेर निवासी 30 वर्षीय श्री पूरनसिंह लोधी और नगतला बगीचा के निवासी 28 वर्षीय श्री कपिल विश्वकर्मा शामिल हैं।

विदिशा जिले के लाभान्वित इन चार दिव्यांगजनों का कहना है कि वह दिव्यांग होने के चलते काफी परेशानियों का सामना करते थे। बिना किसी सहारे के कहीं भी आ जा नहीं सकते थे। लेकिन उन्हें जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र विदिशा की मदद से इंदौर स्थित विकलांग सहायता समिति में कृत्रिम पैर लगाकर आत्मनिर्भर बना दिया गया है और अब वह बिना किसी सहारे के कहीं भी आ जा सकते हैं।