पैसे नहीं दिए उधार तो चाचा-भतीजे ने कर दी वृद्ध दंपत्ति की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार

ग्राम रिटेहरी में 28 जुलाई की रात को हुई वृद्ध दंपति की हत्या के मामले में पुलिस ने किया खुलासा

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल@गंजबासौदा रविकांत उपाध्याय/

त्योंदा थानांतर्गत ग्राम रिटेहरी में 28-29 जुलाई की दरमियानी रात में हुई वृद्ध दंपत्ति की जघन्य हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया । जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया ।

एसडीओपी भारत भूषण शर्मा की उपस्थिति में हत्या का खुलासा करते हुए थाना प्रभारी संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि 28 ,29 जुलाई की दरमियानी रात रिटेहरी निवासी 78 वर्षीय दिलीप रघुवंशी ओर उनकी पत्नी 70 वर्षीय प्रेम बाई दोनों पति-पत्नी वृद्ध दंपत्ति की रात में सोते समय बदमाशों ने कुल्हाड़ी से गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी थी । जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश सुरु की । वहीं गांव के करीब पांच युवकों से संदेह के आधार पर उनसे पूछताछ की गई । जिसमें हल्कई उर्फ रामबाबू अहिरवार  ब हेमराज अहिरवार चाचा और भतीजे द्वारा वृद्ध दंपति की हत्या करने की बात सामने आई।

पुलिस ने बताया कि उधार पैसों की जरूरत पड़ने पर दोनों युवक वृद्ध दिलीप सिंह रघुवंशी के पास पहुंचे थे । जहां दोनों युवकों का रिकॉर्ड खराब होने के चलते दिलीप सिंह रघुवंशी ने दोनों युवकों को पैसे देने से मना कर दिया। जब उधार पैसे नहीं मिले। तो दोनों युवकों ने अपने घर में सो रहे वृद्ध दिलीप सिंह रघुवंशी की आंखों में मिर्ची पाउडर छिड़क कर मारपीट कर पास में रखी कुल्हाड़ी से हत्या कर उसकी पत्नी प्रेम बाई को भी मौत के घाट उतार दिया था। एक आरोपी पूर्व से अपराधी है जिसके नाम स्थायी वारंट भी था।

इस मामले में आरोपियों को पकड़ने हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय विनायक वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय संजय साहू ने एसडीओपी बासौदा  भारत भूषण शर्मा के नेतृत्व में टीम बनाई गई जिसमें टीआई त्योंदा संजीव श्रीवास्तव ,महेंद्र शाक्य थाना प्रभारी देहात बासौदा एवं  वीरेंद्र झा टीआई कोतवाली विदिशा एवं उनकी टीम द्वारा करीब 15 दिन बाद खुलासा करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।