उदयपुर नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर विकास कार्यों के लिए दिया ज्ञापन

हेरिटेज वॉक से उदयपुर नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर के विकास की उम्मीद फिर से जागी ,

मध्यप्रदेश के मुख्य सूचना आयुक्त बोले उदयपुर मंदिर का उज्जैन महाकाल मंदिर की तरह हो विकास ,

सूचना आयुक्त विजय मनोहर तिवारी ने कहा गौरवशाली है मंदिर का इतिहास,

ज्ञापन के बाद कलेक्टर ने स्थानीय रहवासियों व श्रद्धालुओं को दिया क्षमताओं के अनुसार ज्यादा से ज्यादा विकास का भरोसा,

 

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @ गंजबासौदा रमाकांत उपाध्याय/ 9893909059 

मध्यप्रदेश के मुख्य सूचना आयुक्त अरविंद शुक्ला सूचना आयुक्त विजय मनोहर तिवारी व कलेक्टर उमाशंकर भार्गव के साथ रविवार को हेरिटेज वॉक के तहत विदिशा जिले के उदयपुर स्थित प्राचीन नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर के दर्शनों के लिए आए।

मंदिर के दर्शन के साथ ही यहां की पुरातत्व महत्व की संरचना, इतिहास और पुरासम्पदा को देखकर अचंभित हो गए और इसकी तारीफ करते हुए कहा कि यहां का विकास उज्जैन के महाकाल मंदिर की तर्ज पर होना चाहिए। इससे यहां पर्यटन भी बढ़ेगा और पुरासम्पदा, मंदिर संरक्षित भी रहेगा। देशभर के लोगों का यहां पुरात्तव महत्व जानने मिलेगा।

सुविधाओं का हो विस्तार, दिया ज्ञापन

सामाजिक कार्यकर्ता प्रवीण शर्मा के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने एक ज्ञापन कलेक्टर को देकर पर्याप्त सुविधाओ की मांग की है। अतिक्रमण के चलते यहां पूरा लाभ भक्तों को नही मिल पाता है आसपास पत्थर का अवैध उत्खनन होने से मंदिर भी क्षतिग्रस्त होता जा रहा है। पुरासम्पदा संरक्षित की जाएं।  पर्यटकों को श्रद्धालुओ को पर्याप्त सुविधाएं नही है। कलेक्टर ने यथासंभव सुविधाएं उपलव्ध करने का भरोसा दिलाया है। 

कृषक से संवाद किया

मध्यप्रदेश के मुख्य सूचना आयुक्त अरविन्द शुक्ला तथा कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने कुरवाई जनपद पंचायत के ग्राम पलीता में पहुंचकर अमरूद की आधुनिक प्रजाति के पौधरोपण करने वाले मनोज तिवारी के खेत पर पहुंचकर रोपित किए गए पौधो का जायजा लिया है। उनके द्वारा अमरूद की थाईलेड गुआवा वैरायटी के पौधे रोपित किए गए है। नवाचार के संबंध में उद्यानिकी विभाग के द्वारा मुहैया कराई गई जानकारियों से विभाग के सहायक संचालक केएल व्यास ने अवगत कराया।