Ganjbasoda निशुल्क नेत्र शिविर में जांच कर दी दवाएं

213 नेत्र रोगियों का परीक्षण, 57 में निकला मोतियाबिंद, ऑपरेशन के लिए भेजा

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @ गंजबासौदा रविकांत उपाध्याय/ 


मिल रोड स्थित सतगुरु विजन सेंटर पर स्वर्गीय श्री नारायण सदाशिव राव पिंगले सेवा संस्थान एवं मानव अधिकार सुरक्षा एवं स्वास्थ संगठन के तत्वाधान में आनंदपुर के नेत्र चिकित्सक डॉक्टर राज करण वर्मा ने लगभग 213 मरीजों के नेत्र परीक्षण कर 57 मरीजों को आनंदपुर भेजा गया शेष 56 मरीज आगामी दिनों में भेजा जावेगी सौ मरीजों को निशुल्क दावा दी गई, 25 मरीजों को चश्मे के नंबर निकालने का परामर्श दिया गया।  शिविर सहयोगी एवं समाजसेवी सुनील बाबू पिंगले ने बताया कि सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट आनंदपुर के माध्यम से प्रति मंगलवार को नेत्र शिविर का आयोजन किया जाता है , जिसमें मानव अधिकार सुरक्षा संगठन के डॉ एके जैन, जिला अध्यक्ष गणेश राम रघुवंशी, महेंद्र सिंह ठाकुर ,महेंद्र सिंह सूर्यवंशी बिशनपुर ,विजय अरोरा, श्यामू मिश्रा, दिलीप देसाई सहित अन्य लोगों ने अपने विचार व्यक्त करते हुए ट्रस्ट द्वारा अंधत्व निवारण की दिशा में उठाए गए कदमों की सराहना की। लोगों से अनुरोध किया है कि अपने नेत्रों की जांच प्रत्येक मंगलवार को अवश्य करवाएं ।

डॉक्टर राज करण वर्मा ने मरीजों को रोगों से बचाव एवं नेत्र सुरक्षा के तरीके बताएं आगामी दिनों में सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट आनंदपुर द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में भी शिविर लगाए जाएंगे।