Ganjbasoda पात्र किशोरों को स्कूलों में 3 जनवरी से लगेगी वैक्सीन

एसडीएम की अध्यक्षता में बीएमओ, बीईओ, संकुल प्राचार्यो ने बनाई टीकाकरण की योजना

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @ गंजबासौदा रमाकांत उपाध्याय/

कोविड 19 टीकाकरण महाअभियान के तहत 3 जनवरी से 15 से 18 वर्ष तक के किशोरों को कॉवेक्सीन लगाई जाएगी। गंजबासौदा विकासखण्ड में वेक्सीनेशन की तैयारियों को लेकर कार्यालय में एसडीएम रोशन राय की अध्यक्षता में बैठक आयोजित कर रणनीति तैयार की गई। पहले चरण में करीब 5 हजार से अधिक के टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित किया है। 

बीएमओ डॉ प्रमोद दीवान ने बताया कि ब्लॉक के 13हजार 747से अधिक किशोरों को वेक्सीन लगाई जाना है, इसके लिए पहले चरण के लिििएए 9 स्कूलों को केंद्र बनाया गया है। इन केंद्रों में आसपास के स्कूलों के किशोर भी वेक्सीन लगबायेंगे। 29 टीम काम करेेगी। एसडीएम रोशन राय ने सभी व्यवस्थाएं के निर्देश दिए हैं।