mantrashakti banner

पुलिस का अंग है रक्षा समिति, निडर होकर करें सहयोग

गंजबासौदा में मनाया समिति का अधिकार दिवस, एसपी द्वारा भेजी गई मार्गदर्शिका पुस्तक एसडीओपी, टीआई सहित प्रांतीय संयोजक ने की वितरित,

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @ गंजबासौदा रविकांत उपाध्याय/ 

गंज बासौदा थाना कोतवाली सभा हाल में रक्षा समिति का 22, वा अधिकार दिवस मनाया गया। बैठक में सदस्यों को पुलिस अधीक्षक डॉ मोनिका शुक्ला जी द्वारा पहुंचाई गई मार्गदर्शिका वितरित की गई। 

प्रांतीय संयोजक दीपक तिवारी ने अपने उद्बोधन में रक्षा समिति के सदस्यों को अधिकार दिवस पर शुभकामनाएं दी और बताया कि 18 नवंबर 1999 को मध्यप्रदेश विधानसभा में रक्षा समिति के लिए कानूनी रूप दिया गया था। उन्होंने कहा कि जब तक आपको आपका मान सम्मान स्वाभिमान के साथ सुविधाएं एवं मुख्यमंत्री जी ने जो घोषणा है कि है 24 अप्रैल 2008 को लाल परेड ग्राउंड में वह पूरी नहीं हो जाएंगी तब तक मैं नंगे पाव था नंगे पांव हूऔर नंगे पांव ही रहूंगा। आवश्यकता पड़ी तो आप लोगों के लिए कोई भी बड़ी से बड़ी कुर्बानी देने को तैयार हूं लेकिन आपको आपका अधिकार दिला करके रहूंगा।

 

एसडीओपी भारत भूषण शर्मा ने समिति सदस्यों को बताया कि आप पुलिस के अंग हैं आप लोगों को आगामी समय में पुलिस जैसी सुविधाएं मिलेंगी एवं आपको पुलिस की तरह नियुक्त किया जाएगा। आप जो भी अपराधियों की जानकारी देंगे वह जानकारी गोपनीय रखी जाएगी और आपको 15 अगस्त 26 जनवरी पर सम्मानित किया जाएगा ।

थाना प्रभारी श्रीमति सुमि देसाई ने सदस्यों को भरपूर सहयोग का आश्वासन दिया और सदस्य निश्चिंता से ड्यूटी करें उनको किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं आने दी जाएगी थाना परिसर में कार्यालय को स्थान उपलब्ध कराया जाएगा।

नागरिक संरक्षण संस्था के प्रदेश अध्यक्ष डॉ महेंद्र सिंह दांडी जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि नागरिक संरक्षण संस्था भी संस्था के संरक्षक माननीय शिवराज सिंह जी चौहान जी से नगर रक्षा समिति के सदस्यों को मानदेय दिलाने की मांग करेगी। समिति के सदस्य समिति के संयोजक दीपक जी तिवारी को सहयोग करते रहे ताकि नगर सुरक्षा समिति निरंतर अपनी उन्नति कर सकें।

कोतवाली संयोजक मनोज श्रीवास ने कहा कि समिति के सदस्य रात्रि का समय सहयोग करें, रात्रि गश्त प्रभारी भवानी सिंह रघुवंशी को बनाया गया।बैठक में थाना संयोजक देहात रामसेवक भावसार थाना संयोजक नटेरन वीरेंद्र सिंह धाकड़ पुलिस स्टाफ सहित भारी संख्या में ग्राम नगर रक्षा समिति के सदस्य उपस्थित थे। आभार हुकुम सिंह साहू द्वारा किया गया

अंत में इंदौर नगर सुरक्षा समिति के सक्रिय 75 वर्षीय वरिष्ठ पदाधिकारी संतोष जी के आकस्मिक निधन पर एवं गंजबासौदा के पूर्व प्राचार्य चांद सिंह यादव के आकस्मिक निधन पर 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई ।

Some Useful Tools tools