वैक्सीनेशन महाअभियान में वैक्सीन के लिए दिखा उत्साह

क्षेत्रीय विधायक, सीएमएचओ ने वैक्सीन सेंटरों पर लोगों को किया उत्साहित

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल@गंजबासौदा रमाकांत उपाध्याय/

#mpvaccinationmahaabhiyam2 के तहत 25-26 अगस्त को गंजबासौदा क्षेत्र के केंद्रों पर हजारों लोगों ने वैक्सीन के डोज लगवा कर एक रिकॉर्ड बनाया है।

गुरुवार को क्षेत्रीय विधायक लीना संजय जैन व जिला मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अखण्डप्रताप सिंह ने टीकाकरण केंद्रों पर पहुंचकर लोगों का उत्साह बढ़ाया।

वैक्सीन महाअभियान को लेकर एक दिन पहले से ही प्रशासन द्वारा प्रचार-प्रसार किया गया था।। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा घर-घर जाकर ग्रामीणों को वैक्सीन महाअभियान में आने के लिए पीले चावल देकर आमंत्रित किया गया था। उसका परिणाम यहा हुआ कि दूसरे दिन गुरुवार को भी सुबह 7 बजे से ही वैक्सीन लगवाने वाले लोग पहुंच गए थे। जबकि वैक्सीन लगवाने का कार्य सुबह 8 बजे से शुरु किया गया । अधिकांश वैक्सीन सेंटरों पर लोग वैक्सीन लगवाने के लिए लाइन में खड़े दिखाई दिए। वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों में काफी उत्साह देखा गया।

महाअभियान के दौरान वैक्सीन लगवाने के लिए सभी उम्र की महिलाएं,पुरुष और युवा वर्ग भी वैक्सीन सेंटर पर पहुंचा। इस दौरान वैक्सीन सेंटर पर मौजूद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा वैक्सीन लगवाने वाले लोगों का आधार कार्ड देखकर लोगों को वैक्सीन लगवाई गई। सुबह आठ बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक वैक्सीन लगवाने वाले लोगों को काफी भीड़ देखने को मिली।
वैक्सीन महाअभियान के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में बने वैक्सीन सेंटर पर आए ग्रामीणों में वैक्सीन लगवाने के लिए काफी उत्साह देखने को मिला।
वैक्सीन सेंटर पर देर शाम तक लंबी कतारें लगी थी।