बासौदा में 7 केंद्रों पर लगेंगे टीके, गुरुवार को सिर्फ सेकंड डोज

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल@बासौदा रमाकांत उपाध्याय/

कोविड19 टीकाकरण अभियान के तहत बासौदा ब्लॉक में बुधवार को शहर में 3 और ग्रामीण अंचल में 4 स्थानों पर टीकाकरण किया जाएगा। जबकि गुरुवार को सिर्फ सेंकेड डोज बालो का टीकाकरण होगा।

गुरुवार को लगेगी सिर्फ दूसरी खुराक-सीएमएचओ

कोविड 19 टीकाकरण अभियान के अंतर्गत अब प्रत्येक गुरूवार को कोविशील्ड एवं को-वैक्सीन दोनो के केवल द्वितीय डोज का ही वैक्सीनेशन कार्य किया जाएगा। ततसंबंध में राज्य स्तरीय वीडियो कांफ्रेसिंग में प्राप्त निर्देशो का हवाला देते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एपी सिंह ने बताया कि जिले के ऐसे हितग्राही जिन्हें कोविशील्ड का प्रथम टीकाकरण कराने के उपरांत 84 दिन हो गए है या को-वैक्सीन का प्रथम डोज लगाने के बाद 28 दिन पूर्ण हो गए है ऐसे हितग्राही द्वितीय डोज हेतु नजदीके कोविड 19 टीकाकरण केन्द्र मेंं पहुंचकर प्रोटोकाल अनुसार अपने आवश्यक दस्तावेंज लेकर उपस्थित हो।

Some Useful Tools tools