Ganjbasoda देहात पुलिस ने किया ब्राऊन शुगर सहित आरोपी गिरफ्तार

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @ गंजबासौदा रविकांत उपाध्याय/

 विदिशा पुलिस अधीक्षक श्रीमति मोनिका शुक्ला के निर्देश व एसडीओपी भारतभूषण शर्मा के मार्गदर्शन में अवैध मादक पदार्थों के क्रय-विक्रय पर रोक लगाए जाने व धरपकड़ अभियान के तहत गुरुवार को हतोड़ा क्षेत्र में चेकिंग के दौरान बासौदा देहात पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से एक लाख 10 हजार रुपए कीमत की ब्राऊन शुगर जब्त की हैं। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी 30 वर्षीय दीपक चैकिंग के दौरान भागने लगा जिसका पीछा करते हुए पुलिसकर्मियों ने उसे ड्रीम सिटी के गेट के पास से पकड़ा उसके पास से 11 ग्राम ब्राऊन शुगर जब्त कर धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।

आरोपी ने पूछताछ में बताया कि बह आरोन, जामनेर, शाढोरा, गुना व अशोकनगर जिले से लाकर क्षेत्र में विक्रय करता था। पुलिस आरोपित से सघन पूछताछ कर बड़े सरगनाओं तक पहुंचने का प्रयास कर रही है ताकि इस नेटवर्क को खत्म किया जा सके। 

इस कार्रवाई में देहात थाना प्रभारी उपनिरीक्षक महेन्द्र शाक्य, निरीक्षक राजेन्द्र सिंह, सहायक उपनिरीक्षक शिवप्रसाद विश्वकर्मा, प्रधान आरक्षक वीरेंद्र लोधी, वीरेंद्र परमार, विपिन सिंह जादौन, महिला आरक्षक प्रगति नगाइच, आरक्षक शिशुपालसिंह, प्रमेन्द्र नामदेव, भूपेन्द्र शर्मा, प्रयागराज गुर्जर, अमनदीप जाट की भूमिका अहम रही।

Some Useful Tools tools