mantrashakti banner

Ganjbasoda पुलिस निरीक्षक वीरेंद्र सिंह ने सम्हाली सिटी थाने की कमान

अपराधियो में ख़ौफ़ और जनता में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ाना रहेगा नए टीआई का लक्ष्य

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @ गंजबासौदा रविकांत उपाध्याय/ 

गृह विभाग द्वारा भोपाल से स्थानांतरित होकर आए नगर निरीक्षक वीरेंद्र सिंह चौहान ने गंजबासौदा सिटी थाने का कार्यभार सम्हाल लिया है। उन्होंने अपराधियो में ख़ौफ़ और जनता में पुलिस के प्रति विश्वास का माहौल बनाने की अहम बात की है। ज्ञात हो कि क्षेत्र में अवैध नशे के कारोबार की शिकायतों के बाद मुख्यमंत्री शिवराजसिंह जी के आदेश के बाद एसपी मोनिका शुक्ला ने तत्कालीन थाना प्रभारी सुमि देसाई को बासौदा से पुलिस लाइन भेज दिया था तब से यह थाना स्थायी नगर निरीक्षक के बगैर चल रहा था। 

उल्लेखनीय है कि नए थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह अपनी दबंग कार्यशैली और बिना दबाब के अपराधियों पर कार्रवाई करने के लिए जाने जाते हैं। उम्मीद की जा रही है कि उनके कार्यकाल में क्षेत्र से नशे के अवैध कारोवार पर रोकथाम के साथ ही अपराधों पर रोक लगेगी और क्षेत्र में कानून का राज होने से शांति व्यवस्था कायम रहेगी।

Some Useful Tools tools