Ganjbasoda खण्ड स्तरीय स्वास्थ्य मेले में 1557 लोगों के स्वास्थ्य का परीक्षण

खण्ड स्तरीय स्वास्थ्य मेले में 1557 के स्वास्थ्य का परीक्षण

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @ गंजबासौदा मध्यप्रदेश रमाकांत उपाध्याय / 9893909059

 

बुधवार को बासौदा विकासखंड के जन चिकित्सालय में राज्य स्तर से प्राप्त दिशा निर्देश अनुसार आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में खंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एके उपाध्याय के निर्देशन एवं विकासखंड बासौदा के खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ पीके दीवान के समन्वय से किया गया।

स्वास्थ्य मेला का शुभारंभ बासौदा ग्यारसपुर विधानसभा क्षेत्र की विधायक श्रीमति लीना संजय जैन सहित जिला क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी के सदस्य डॉ राकेश सिंह जादौन, जनपद पंचायत बासौदा की अध्यक्ष श्रीमती अंजलि यादव, पूर्व संसदीय सचिव अजय सिंह रघुवंशी, समाजसेवी कांतिभाई शाह, सनी भावसार, रूपेंद्र शर्मा, दीपक शर्मा एवं अन्य जनप्रतिनिधियों के अलावा अधिकारी, कर्मचारियों की उपस्थिति में मां सरस्वती की पूजा अर्चना एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया।

स्वास्थ्य मेला में 1557 हितग्राहियों ने पंजीयन कराया जिनमें 739 पुरुष एवं 818 महिलाएं शामिल हैं। स्वास्थ्य मेला में 215 आयुष्मान कार्ड, 183 हैल्थ आईडी, 131 नेत्र रोगियों, 42 स्किन रोगियों, गैर संचारी रोग 149, हार्ट रोग 3, दंत रोग 14, नाक-कान-गला रोग 15, शिशु रोग 42, हड्डी रोग 19 शामिल हैं तथा शेष अन्य सामान्य रोगियों का पंजीयन कर निशुल्क जांच कर दवा प्रदाय की गई। सात मरीजों को उच्च संस्था उचित उपचार हेतु रेफर किया गया। स्वास्थ्य मेला में 240 हितग्राहियों को कोविड-19 का वैक्सीनेशन भी किया गया।

खंड स्तरीय स्वास्थ्य मेले का पर्यवेक्षिका द्वारा निरीक्षण करते हुए स्वास्थ्य मेले की सराहना की। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एके उपाध्याय, डीएचओ डॉ हंसा शाह, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ डीके शर्मा द्वारा भी स्वास्थ्य मेला का अवलोकन कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।