mantrashakti banner

सिद्ध इमलाधाम पर हनुमान जी को 101 किलो पुष्पमाला समर्पित

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @गंजबासौदा रमाकांत उपाध्याय/9893909059

सिद्ध इमलाधाम पर मंगलबार को महा आरती से पूर्व हनुमान जी महाराज को देबेन्द्र रघुवंशी देबू भैया मित्रमंडली द्वारा 101 किलो पुष्पों की माला अर्पित की गई । इमलाधाम के पुजारी पंडित राहुल चौबे (बसरिया बालों) ने बताया कि सिद्धधाम में प्रति मंगलवार को दोपहर 12 बजे हनुमान महाराज जी की महा आरती आयोजित होती है जिसमें सैकड़ो श्रद्धालुओं मौजूद रहकर अपने संकटों से मुक्ति पाते हैं और हनुमान महाराज जी की कृपा से मनोकामनाओं की पूर्ति होती है। मनोकामना पूरी होने के बाद भक्तों के द्वारा माला अर्पित की गई।

मौनी जी महाराज के आशीर्वाद व संरक्षण में यह आयोजन होते हैं। सिद्ध बाबा की कृपा भी भक्तों को प्राप्त होती है। हजारो भक्त अपने संकटों से मुक्त हो चुके हैं। सिद्ध दरवार की ख्याति प्रदेश सहित देशभर में फैल गई है देशभर से श्रद्धालुओं का हनुमान जी महाराज के दर्शनों के लिए तांता लगा रहता है।

Some Useful Tools tools