भादवड महाराष्ट्र में होगी श्रीमद्भागवत कथा

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @ नंदुरबार महाराष्ट्र रमाकांत उपाध्याय/

श्री भागवत सेवा समिति भादवड- नंदुरबार (महाराष्ट्र) के तत्वावधान में 21 सितंबर मंगलवार से भादवड में भव्य श्रीमद्भागवत कथा ज्ञानयज्ञ सोहळा का आयोजन किया जाएगा। मंगलबार को शोभायात्रा निकालकर कथा का शुभारंभ किया जाएगा

सर्वदलीय गौरक्षा मंच के राष्ट्रीय संयोजक व राष्ट्रीय कथा वाचक श्रद्धेय महेंद्र कृष्ण शास्त्री { वृन्दावन } के श्रीमुख से कथा का वाचन प्रतिदिन रात्री 7 से 11 बजे तक किया जाएगा। 28 सितंबर को समापन पर विशाल भंडारा होगा। आयोजन समिति ने सभी श्रद्धालुओ से धार्मिक लाभ लेने की अपील की है।

Some Useful Tools tools