गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल/ रमाकांत उपाध्याय
गंजबासौदा शहर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए एक युवक के साथ हुई लूट के आरोपियों को कुछ घण्टों में ही पकड़े में सफलता हासिल की है।
जानकारी के अनुसार नई बस्ती निवासी सौरभ जैन की स्कूटी रोककर आरोपियों ने उसकी सोने की अगुँठी, घड़ी, मोबाइल व नगदी साढ़े छह हजार रुपए छीन ली और भाग गए। इसकी शिकायत थाने में करते ही एसडीओपी भारतभूषण शर्मा व टीआई सुमि देसाई के निर्देशन में एसआई शिवेंद्र पाठक के नेेेत्रत्व में टीम को चोरी व लूट के आरोपियों को पकड़ने के निर्देश दिए। मुखविर की सूचना के बाद हरदुुुखेड़ी फाटक के पास से घेराबंदी करते हुुुए तेजस, निखिल व राजा को गिरफ्तार किया पूछताछ में तीनों ने लूट करना स्वीकार किया। समान बरामद कर न्यायालय में पेश किया गया।
इस कार्यबाई में टीआई सुमि देसाई, एसआई शिवेंद्र पाठक, प्रधान आरक्षक राजेश यादव, आरक्षक नीतेश छारी, नवीन जाट, आशीष यादव, रवि राठौर,अजय गर्ग, शैलेन्द्र दांगी, हर्षवर्धन चौबे व अनिदेश सेंगर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

