केवटन नदी में मिली उदयपुर के युवक की लाश

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल@कुरवाई रमाकांत उपाध्याय/

उदयपुर निवासी 30 बर्षीय लापता युवक राजेश साहू की लाश ग्राम मोदनखेड़ी के पास केबटन नदी में मंगलबार को मिली। पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम के बाद शव परिजनों को सौप दिया। उदयपुर में गमनीन माहौल में मृतक का अंतिम संस्कार किया गया
जानकारी के अनुसार मृतक लापता था जिसकी शिकायत बासौदा में दर्ज कराई गई थी उसकी मोटरसाइकिल उदयपुर के पुल पर मिली थी। पुलिस ने मामला जांच के लिए बासौदा भेजा है।

Some Useful Tools tools