MLA ने किसानों को मिनी बीज किट किए वितरित

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @गंजबासौदा-ग्यारसपुर रमाकांत उपाध्याय/  

 

किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग द्वारा बीज प्रदर्शन योजना के तहत किसानो को प्रदाय किए जाने वाले निःशुल्क बीज किटो का वितरण विकास खण्ड मुख्यालय पर जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में कराए जा रहे हैं।

क्षेत्रीय विधायक श्रीमति लीना संजय जैन, जनपद अध्यक्ष श्रीमति अंजलि मनोज यादव, पूर्व मंडल अध्यक्ष प्रभात शर्मा ने कृषि विभाग गंजबासौदा व ग्यारसपुर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन तहत दलहन, गेंहू, बीज योजना एवं मसूर मिनी किट बीज किसानों को वितरित किए। इस अवसर पर भाजपा नेतागण मौजूद थे।

Some Useful Tools tools