mantrashakti banner

Ganjbasoda विश्व हिंदू परिषद – बजरंग दल निकालेगा श्री रामनवमी पर विशाल चल समारोह

विहिप प्रखंड बैठक में बनी योजना, सभी वर्गों के धर्मप्रेमी बंधुओ को शामिल करने दिया जोर

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @ गंजबासौदा मध्यप्रदेश रविकांत उपाध्याय / 8085883358

विश्व हिंदू परिषद की प्रखंड बैठक रविवार को शाम 5 बजे पुराना मेला ग्राउंड स्थित मानस भवन में संपन्न हुई। बैठक का शुभारंभ भगवान राम के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जलित कर किया गया।

बैठक को संबोधित करते हुये जिलाध्यक्ष संदीप नेमा ने कहा कि आगामी 10 अप्रैल रामनवमी पर विश्व हिंदू परिषद-बजरंग दल के तत्वाधान में नौलखी मंदिर स्टेशन रोड से विशाल चल समारोह निकाला जायेगा। जिसमें सभी वर्गों के धर्मप्रेमी श्रद्धालु सामिल हों ऐसा प्रयास करना है।

इस निमित खंड केंद्रों पर महाआरती कर कार्यक्रम को भव्यरुप देने का आह्ववान किया। साथ ही आगामी विश्व हिंदू परिषद वर्ग, बजरंग दल वर्ग, मातृशक्ति-दुर्गावाहिनी के प्रशिक्षण वर्गों की जानकारी देकर प्रशिक्षार्थियों की सूची तैयार करने को कहा।


इस अवसर पर प्रांत समाजिक समरसता प्रमुख सुनील यादव, जिला मंत्री अभिषेक शर्मा गुरुजी, जिला कोषाध्यक्ष हरिशंकर झा, जिला सह धर्म प्रसार प्रमुख अमित अग्रवाल, नगर अध्यक्ष रामकृष्ण राजपूत, नगर उपाध्यक्ष प्रकाश वाधवानी, नगर मंत्री संजय सिलावट, नगर संयोजक भजन प्रजापति, नरेश राजपूत, अमित जैन, दिनेश प्रजापति, रामराज झा, नितिन भाटे, मोनू प्रजापति, गौरव नामदेव, गौतम उपाध्याय सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Some Useful Tools tools