देवालय प्रबंधन समिति की बैठक में हुआ विचार-विमर्श
गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @ विदिशा मध्यप्रदेश रमाकांत उपाध्याय / 9893909059
गायत्री प्रज्ञापीठ पर देवालय प्रवंधन समिति की एक वैठक मुख्य प्रवंध ट्रस्टी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें विभिन्न विषयों पर विचार विमर्श कर रूपरेखा तैयार की गई। मुख्य प्रवंध ट्रस्टी एडवोकेट श्याम सुंदर माथुर ने बताया कि शक्तिपीठ पर निःशुल्क कर्मकांड प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जावेगा। जिसमें निःशुल्क पूजन कर्मकांड व संस्कार का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए गायत्री प्रज्ञापीठ में संपर्क कर नाम लिखाए जा सकते हैं। जल्दी ही तिथि निर्धारित की जाएगी। साप्ताहिक रूप से अखंड गायत्री जाप पर सहमति बनी। इसके अलावा देवालय की साफ सफाई, संस्कार यज्ञ आयोजन आदि पर चर्चाएं हुईं।
वैठक में परिव्राजक वसंत कुमार पांडे, किरण भावसार सुनीता माथुर, संगीता शर्मा, भारती विश्वकर्मा, नीलम विश्वकर्मा, अरुणा झा, अनुराधा श्रीवास्तव, अंजलि तिवारी एवं गुलाब बाई कुशवाहा, सपना पांडे उपस्थित थीं।