Ganjbasoda रासेयो के शिविर में खरपरी के ग्रामीणों को किया जागरूक

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @ गंजबासौदा मध्यप्रदेश रमाकांत उपाध्याय/9893909059

 

शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय गंजबासौदा राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का वार्षिक शिविर ग्राम खरपरी (तबक्लपुर) में 18 फरवरी 22 से शुरू हुआ है जो 24 फरवरी 22 तक आयोजित किया जाएगा। उत्कृष्ट उमावि प्राचार्य ज्ञानप्रकाश भार्गव ने बताया कि विधालय इकाई के कार्यक्रम अधिकारी दिनेश ओझा के नेतृत्व में आयोजित इस शिविर में विधालय के विधार्थी प्रशिक्षित होंगे ।


शिविर के उद्घाटन समारोह में ग्राम के सरपंच प्रतिनिधि आशीष यादव , फूल सिंह यादव , बृजेश रघुवंशी, रमेश कुशवाहा, राकेश आदिवासी प्रवेंद्र रघुवंशी एवं माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक धर्मेंद्र चतुर्वेदी जी की गरिमामय उपस्थिति में किया गया । कार्यक्रम के आरंभ में स्वयंसेविका कीर्ति रघुवंशी, सपना यादव ,निशा सैनी, मेघा राजपूत ने गणेश वंदना पर नृत्य प्रस्तुत किया । कुमारी पूनम ,मेघा ,नंदनी दांगी द्वारा देशभक्ति पूर्ण नृत्य की प्रस्तुति दी गई।

 

कार्यक्रम अधिकारी दिनेश कुमार ओझा ने बताया कि शिविर में स्वयंसेवक स्वच्छ भारत अभियान, कोरोना जागरूकता ,नशा मुक्ति अभियान, बेटी बचाओ अभियान के प्रति ग्रामीणों को जागरूक करने हेतु कार्य करेंगे ।

शिविर में उत्कृष्ट विद्यालय की महिला इकाई कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती भारती पंथी ,श्रीमती बंदना मिश्रा एवं ग्राम के माध्यमिक विद्यालय से श्रीमती रानी चढ़ार ,श्रीमती शशि प्रभा कुजुर, ललिता रेकबार, ललिता सेन एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे ।

शिविर में स्वयंसेवकों द्वारा स्कूल परिसर में श्रमदान किया गया एवं कोरोनावायरस जागरूकता हेतु विशाल रैलीका आयोजन किया गया। स्वयंसेवक अरविंद अहिरवार आज के शिविर नायक रहे एवं समूह दल नायक प्रथम महलवार ,विकास मालवीय, मोहित शर्मा शुभम अहिरवार एवं परम देव रहे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।