mantrashakti banner

सोच-समझकर करें सोशल मीडिया का उपयोग-एडीजे

एलवीएस कॉलेज में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @ गंजबासौदा रविकांत उपाध्याय/ 

माननीय मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर मध्य प्रदेश के निर्देशानुसार एवं माननीय प्रधान जिला न्यायधीश महोदय विदिशा के मार्गदर्शन में आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत अखिल भारतीय स्तर पर विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। शनिवार को लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय में विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे तृतीय जिला न्यायाधीश सतीशचंद्र मालवीय ने बताया कि छोटी छोटी गलतियां कैसे बड़ा अपराध का रूप ले लेती हैं इससे परिवार के सदस्यों को किन किन परेशानियों का सामना करना पड़ता है…? उन्होंने छात्र की अनुकूल और प्रतिकूल दिशा क्या होनी चाहिए इसे एक शिक्षक की भांति निर्देशित कर बर्तमान समय, समाज और कल कैसा होगा पर बहुत ही बारीकी से प्रदर्शित किया।

उन्होंने शिविर में निशुल्क विधिक सहायता , कानून, साइवर अपराध, घरेलू हिंसा से महिलाओं एवं बच्चों का संरक्षण ,भरण पोषण, शिक्षा का महत्व के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी । साथ ही साइवर अपराधों की ओर सजग करते हुए कहा कि आज की दिखावटी दुनिया से दूरी बनाकर नशा करने से बचें। आपकी व्यक्तिगत जानकारी को सोशल साइट्स पर डालने से बचें आप की एक छोटी सी गलती आपके लिए बड़ी परेशानी का सबब कैसे बन सकती है।

कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एस एन गौर , प्रोफेसर आरआर द्विवेदी , उप प्राचार्य पीयूष दुवे , डॉ निधि शर्मा , अधिवक्ता राजेश सक्सेना, वीरेंद्र सिंह राजपूत ,नरेंद्र सिंह रघुवंशी , भारती उईके , रविन्द्र जैन , प्राध्यापक प्रिया व्यास , देवेंद्र साहू पीएलव्ही एवं अध्यक्ष रुद्राक्ष ह्यूमन वेलफेयर समिति गंजबासौदा , पीएलव्ही अभिषेक पुरोहित ,आस्था दुवे ,नेतराम अहिरवार, स्वाति दांगी सहित महाविद्यालय के शिक्षकगण एव छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

Some Useful Tools tools