mantrashakti banner

भडेरु रेलवे फाटक के पास मिले दो शव, जांच में जुटी पुलिस

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @गंजबासौदा रविकांत उपाध्याय/ 

रविवार को भडेरु रेलवे फाटक के पास पटरी पर एक नाबालिग किशोरी व एक युवक का शव मिला हैं। रेलवे स्टेशन प्रबंधक की सूचना मिलते ही बासौदा सिटी पुलिस ने दोनों लड़के लड़कियों के शव पीएम के बाद परिजनों को सौपकर आगे की जांच के लिए मर्ग कायम किया है। विदिशा से आये दल में भी मौके से जांच पड़ताल की है। मामले को प्रेम प्रसंग से जोड़कर देखा जा रहा है। प्रेमी जोड़े ने आत्महत्या की है या उनकी हत्या हुई है इसका खुलासा पुलिस की जांच के बाद हो पायेगा। 

मृतक लड़के के शव में चोट के निशान देखकर उसके परिजनों ने हत्या की आशंका व्यक्त करते हुए जांच की मांग की है। जबकि एक दिन पहले ही नाबालिग लड़की के पिता ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट बासौदा सिटी थाने में दर्ज कराई थी। उसके पिता का कहना था कि उसकी लड़की दोपहर में स्कूल गई है तभी से घर बापिस नही आई है।

बासौदा सिटी थाने के उपनिरीक्षक बृजेश शुक्ला ने बताया कि एक दिन पहले की लड़की के पिता ने गुमशुदगी की शिकायत की थी आज रेलवे की सूचना पर रेलवे पटरी के पास से लड़की के साथ एक लड़के का शव भी मिला है। मामले में जांच की जा रही है। पीएम के बाद शव परिजनों को सौप दिए हैं।

Some Useful Tools tools