mantrashakti banner

दो बाइकों में भिड़ंत, तीन घायल-एक गंभीर

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल@ बासौदा रविकांत उपाध्याय/

बरेठ रोड बंजारी माता मंदिर के पास गड्डा बचाते समय दो बाइक की आपस मे जोरदार टक्कर हो गई, जिससे बाइक सवार तीन लोग घायल हो गए।

भिड़ंत से एक बाइक चालक लाखन सिंह गभीर रूप से घायल हुए है जिसे रेफर किया है जबकि दूसरी बाइक सवार अभिमन्यु व मनीष को स्थानीय अस्पताल में भर्ती किया था। घायलों ने बताया कि सड़क पर गड्डा बचाने के चक्कर मे दोनों बाइक सवार आमने सामने आकर टकरा गए। डायल 100 की मदद से उन्हें उपचार के किये बासौदा अस्पताल लाया गया। एक बाइक चालक का रजिस्ट्रेशन नम्बर गलत है उस बाइक को थाने में रखा गया है।

Some Useful Tools tools