बासौदा वस्त्र व्यवसायी संघ ने जीएसटी बढ़ाने के विरोध में सौपा ज्ञापन

दुकान बंद रखकर किया विरोध, समस्या का समाधान नही होने पर दी हड़ताल की चेतावनी

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @ गंजबासौदा मध्यप्रदेश रमाकांत उपाध्याय/ 9893909059 


केंद्र सरकार द्वारा 1 जनवरी 22 से वस्त्र व्यवसाय पर जीएसटी 5 फीसदी से बढ़ाकर 12 फीसदी किए जाने के फैसले के विरोध में गंजबासौदा वस्त्र व्यापारियों ने अपनी-अपनी दुकानें बंद रखी और दोपहर को एसडीएम कार्यालय पहुंचकर पीएम के नाम संबोधित एक ज्ञापन दिया। जिसमें वस्त्र व्यवसाय पर जीएसटी न बढ़ाये जाने की मांग की है।

बासौदा वस्त्र व्यवसायी संघ के अध्यक्ष संजय समैया का कहना है कि पहले सरकारों ने कपड़े पर एक फीसदी प्रवेशकर लगाया था। जिसे केंद्र सरकार ने बढ़ाते हुए 5 फीसदी कर दिया था। अब 5 से बढ़ाकर 12 फीसदी करने का फैसला लिया है। इस फैसले से हर कपड़ा व्यापारी परेशान है। 12 फीसदी जीएसटी लगने से कपड़ा महंगा हो जाएगा। जिससे व्यापार भी प्रभावित होगा। संघ ने समस्या का समाधान नही करने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी भी दी है। 

इस अवसर पर बासौदा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष मनोज डागा, वस्त्र व्यापार संघ के कोषाध्यक्ष संजय भावसार, विपुल समैया, चक्रेश जैन, विशाल अरोरा, योगेश वैशाखिया, संजय भावसार, कमलेश वैशाखिया, प्रदीप जैन, रीतेश बैसाखिया, मलयज समैया, सुकेश डेरिया, ऋषभ समैया, रितुज वैशाखिया, अनुज डेरिया, सौरभ समैया, रीतेश डागा, पीयूष समैया, रचित अग्रवाल, आकाश सिंघई, प्रदीप माहेश्वरी, दीपक जैन, नीलेश जैन सहित अन्य व्यापारी मौजूद थे।