SDM ने की राजस्व कार्यो की समीक्षा, दिए निर्देश

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @ गंजबासौदा रमाकांत उपाध्याय/

गंजबासौदा व त्योंदा के राजस्व अधिकारियों की बैठक लेकर एसडीएम रोशन राय ने आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। एसडीएम रोशन राय ने कहा कि पुराने प्रकरणों जैसे बंटवारा, नामांतरण, सीमांकन का जल्दी निराकरण करें। राजस्व अधिकारी अपने क्षेत्रों की राजस्व बसूली पर ध्यान दें और शिकायतों का समाधान करें। शुद्धिकरण पखवाड़े में राजस्व अभिलेखों की त्रुटियां दूर की जाएगी जिससे किसानों की परेशानियों का समाधान हो जाएगा। सभी निर्धारित कार्य समय सीमा में करें लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी।

इस अवसर बासौदा तहसीलदार कमलसिंह मंडेलिया, त्योंदा तहसीलदार दिलीप सिंह जड़िया, नायव तहसीलदार दोजीराम अहिरवार आदि मौजूद थे।

Some Useful Tools tools