SDM ने जनसुनवाई से गायव रहने पर थमाए नोटिस

SDM ने जनसुनवाई से गायव रहने पर थमाए नोटिस

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @ गंजबासौदा रमाकांत उपाध्याय/

मंगलबार को तहसील सभाकक्ष में एसडीएम रोशन राय की अध्यक्षता में आयोजित हुई सामूहिक जनसुनवाई में करीब 30 आवेदन प्राप्त हुए, जिन्हें विधिवत कार्रवाई हेतु संबंधित विभाग प्रमुखों को भेजा गया। जिससे आवेदकों की समस्या का जल्दी निराकरण किया जा सके। मुख्यमंत्री के महत्वपूर्ण कार्यक्रम से नदारत रहने बाले  ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर एवं कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी गंजबासौदा को नोटिस जारी किए गए।

Some Useful Tools tools