एसडीएम ने दिलाई भु-अधिकार पुस्तिका, महिला ने जताया आभार

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @ गंजबासौदा रमाकांत उपाध्याय/

गंजबासौदा तहसील अंतर्गत ग्राम सिरावदा निवासी एक विधवा महिला पिछले दो महीने से पटवारी तहसीलदार के चक्कर खाकर परेशान हो रही थी राजस्व आदेश जारी होने के बाद भी उसे भु-अधिकार ऋण पुस्तिका नहीं मिल पा रही थी।

वुधवार को महिला मीना बाई खंगार ने एसडीएम रोशन राय से गुहार लगाते हुए आवेदन दिया तो एसडीएम रोशन राय ने उसे ससम्मान कार्यालय में बिठाकर संबंधित पटवारी व राजस्व कर्मियों को बुलाकर तहकीकात की तो पाया कि दो महीने पहले आदेश जारी हो चुके हैं। सब प्रक्रिया होने के बाद भी भुअधिकार ऋण पुस्तिका नही मिली है। उन्होंने तत्काल फटकार लगाते हुए ऋण पुस्तिका महिला को दी। और उसकी समस्या का समाधान कर दिया। महिला ने एसडीएम का आभार मानते हुए खुशी जताई।

Some Useful Tools tools