एसडीएम-सीएमओ ने जाने वार्ड के हालात, दिए निर्देश

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @ गंजबासौदा रमाकांत उपाध्याय/  

एसडीएम रोशन राय एवं सीएमओ निशांतसिंह ठाकुर ने वार्ड 3 का औचक निरीक्षण किया। वार्ड में सफाई व्यवस्थाएं ठीक नहीं पाई गई, वार्डवासियों से चर्चा कर समस्याएं जानी। 

एसडीएम ने 2 दिन में सफाई व्यवस्था ठीक करने और कीटनाशक दवाओ के छिड़काव के निर्देश दिए हैं। ज्ञात हो कि प्रदेेश सहित जिले में डेंगू, मलेरिया से रोकथाम के लिए सफाई पर ध्यान दिया जा रहा है। ताकि बीमारियों से बचाव हो सके। 

Some Useful Tools tools